Bajaj Dominar 400 Discount: बजाज डोमिनार 400 पर 25 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. यानी इस बाइक को खरीदने के लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है. यह बजाज की फ्लैगशिप बाइक है, जो पावरफुल इंजन और जबर्दस्त फीचर्स के साथ आती है.
Trending Photos
Bajaj Dominar 400 Price and Features: वित्त वर्ष खत्म होने वाला है, ऐसे में कार और बाइक्स पर ऑफर छूट मिलना एक आम बात है. कई कंपनियां अपना स्टॉक खाली करने के लिए भी वाहनों पर तगड़ा ऑफर देती हैं. ऐसा ही एक उदाहरण बजाज डोमिनार 400 है. फिलहाल इस बाइक पर 25 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. यानी इस बाइक को खरीदने के लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है. यह बजाज की फ्लैगशिप बाइक है, जो पावरफुल इंजन और जबर्दस्त फीचर्स के साथ आती है.
क्या है कीमत
डोमिनार 400 अपने सेगमेंट की सबसे किफायती बाइक रही है. फिलहाल छूट के साथ, बजाज डोमिनार 400 चुनिंदा डीलरों पर सिर्फ 1,99,991 रुपये में उपलब्ध है. 2016 में लॉन्च के समय इसकी कीमत 1.36 लाख रुपये थी. हालांकि पिछले कुछ सालों में इसकी कीमत कई बार बढ़ाई गई है. इसकी वर्तमान कीमत 2.25 लाख रुपये तक पहुंच गई है.
इंजन और फीचर्स
Dominar 400 के जरिए बजाज 300-400cc टूरिंग सेगमेंट पर कब्जा जमाना चाहती है. इस सेगमेंट में Royal Enfield बाइक्स का दबदबा है. यह केटीएम 390 ड्यूक पर आधारित है. इसमें KTM से लिया गया 373cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 40PS और 35Nm बनाता है. यह स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.
इसमें आगे की तरफ 320mm डिस्क ब्रेक, जबकि पीछे की तरफ सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 230mm का रोटर है. डुअल चैनल ABS स्टैंडर रूप में रहता है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. बाइक 13-लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है और इसका वजन 193 किग्रा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे