Auto Expo 2023: कब और कहां लगेगा ऑटो एक्सपो 2023, ट्रैफिक एडवाइजरी से लेकर कीमत तक...पढ़ें पूरी जानकारी
Advertisement
trendingNow11523405

Auto Expo 2023: कब और कहां लगेगा ऑटो एक्सपो 2023, ट्रैफिक एडवाइजरी से लेकर कीमत तक...पढ़ें पूरी जानकारी

Auto Expo 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपोसेंटर में होगा. इसमें 75 से ज्यादा नए वाहन लॉन्च किए जाएंगे. देसी विदेशी कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को इसमें जनता के सामने रखेंगी.

Auto Expo 2023: कब और कहां लगेगा ऑटो एक्सपो 2023, ट्रैफिक एडवाइजरी से लेकर कीमत तक...पढ़ें पूरी जानकारी

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपोसेंटर में होगा. इसमें 75 से ज्यादा नए वाहन लॉन्च किए जाएंगे. देसी विदेशी कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को इसमें जनता के सामने रखेंगी. ऑटो एक्सपो में कई वीवीआईपी, कैबिनेट मंत्रियों के आने की भी संभावना है. इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है और ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है ताकि 11 से लेकर 18 जनवरी तक किसी तरीके से वाहनों को परेशानी ना हो और लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े.

जारी की गई ट्रेफिक एडवाइजरी के मुताबिक चिल्ला/डीएनडी मार्ग से प्रवेश करने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पाकिर्ंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराये गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे. गाजियाबाद एनएच-24 से होकर एक्सपो मार्ट आने वाले वाहन किसान चौक, बिसरख, सूरजपुर, एलजी गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर से बडा गोलचक्कर में बनी पाकिर्ंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे.

आगरा, मथुरा आदि से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर आने वाला यातायात जीरो प्वाईंट से गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पाकिर्ंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे. पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आने वाला यातायात सिरसा गोलचक्कर, कस्बा कासना, होंडा सीएल चौक, पी-3 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर में बनी पाकिर्ंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर एक्सपो मार्ट से सिरसा गोलचक्कर से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेगा. एक्सपो मार्ट गोलचक्कर पर यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहन चालक हिन्डन कट से सर्विस रोड का प्रयोग कर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट इंस्टीटयूट तिराहा से बड़ा गोलचक्कर में बनी पाकिर्ंग में अपना वाहन खड़ा कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे.

कार्यक्रम समाप्ति पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से जाने वाले वाहन चालक बड़ा गोलचक्कर में बनी पाकिर्ंग से एक्यूरेट इंस्टीटयूट तिराहा, संस्कृति मंत्रालय तिराहा से सर्विस रोड का प्रयोग कर हिन्डन कट, सफीपुर अंडरपास से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे. स्टेलर जिमखाना जाने वाले वाहन चालक अंसल प्लाजा की ओर से सर्विस लेन लेकर तथा एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से अंडरपास की ओर जाकर सर्विस लेन होकर जा सकेंगे. एक्सपो मार्ट कार्यक्रम में आने वाले वाहनों हेतु आयोजक द्वारा जारी वाहन पास धारक निर्धारित गेट से ही प्रवेश करेंगे. वीवीआईपी/वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एक्सपो मार्ट परिसर में रहेगी. एग्जीबिटर/मीडिया/सामान्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बड़ा गोलचक्कर में की गई है. सभी अपने वाहन निर्धारित जगह पर खड़े कर एक्सपो मार्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन का प्रयोग कर कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे. 

तीन साल बाद हो रहा आयोजन 

ऑटो एक्सपो का आयोजन इस सप्ताह करीब तीन साल किया जा रहा है. कोविड महामारी की वजह से वाहनों के इस द्विवार्षिक मेले का आयोजन 2022 में टल गया था. हालांकि, इस बार कुछ प्रमुख वाहन कंपनियां ऑटो एक्सपो में भाग नहीं ले रही हैं. मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियां ग्रेटर नोएडा में होने वाले वाहन मेले में हिस्सा ले रही हैं. इस बार ऑटो एक्सपो 75 नए उत्पादों की पेशकश और अनावरण के साथ पांच वैश्विक पेशकशों का गवाह बनेगा. 

प्रत्येक दो साल में होने वाली इस वाहन प्रदर्शनी का आयोजन 2022 में होना था, लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था. इस बार प्रदर्शनी में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान के साथ लक्जरी वाहन कंपनियां मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी दिखाई नहीं देंगी. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी जैसे प्रमुख दोपहिया विनिर्माताओं की मौजूदगी एथनॉल पवेलियन में उनके ‘फ्लेक्स फ्यूल’ प्रोटोटाइप वाहनों के प्रदर्शन तक सीमित रहेगी.

ऑटो एक्सपो की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बुक माय शो के वेबसाइट पर विजिट करना होगा. शुक्रवार 13 जनवरी को इस टिकट की कीमत सबसे ज्यादा 750 रुपये रखी गई है. लेकिन 14 और 15 जनवरी को टिकट खरीदने के लिए लोगों को 475 रुपये देने होंगे. वहीं, 16 से 18 जनवरी तक टिकट के लिए 350 रुपये खर्च करने होंगे. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news