Aaj Ki Taza Khabar: मंगलवार को देशभर में मकर संक्रांति मनाया जाएगा. इसके अलावा महाकुंभ का पहला अमृत स्नान भी है. इन सभी खबरों के साथ-साथ अन्य खबरों से जुड़े अहम अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे इस पेज पर.
Trending Photos
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज बड़े उत्साह के साथ हुआ. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होने वाला अमृत स्नान में श्रद्धालु जमकर श्रद्धा की डुबकियां लगा रहे हैं. महाकुंभ मेला प्रशासन ने मंगलवार को 13 अखाड़ों के लिए अमृत स्नान के क्रम को अंतिम रूप दिया, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन सुनिश्चित किया गया. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रत्येक अखाड़े को उनके निर्धारित समय और क्रम के बारे में जानकारी दे दी गई है.
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस के समारोह में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री हमारे देश को ‘मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट’ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार के गुरुकुल इलाके में शांति निकेतन में पतंग उत्सव में हिस्सा लेकर मकर संक्रांति मनाएंगे. दिन में वह गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के ज़रिए बनाए जा रहे घाटलोदिया इलाके में नए पुलिस स्टेशन भवन और 920 अपार्टमेंट की आधारशिला रखेंगे.
अन्य सभी खबरों के अपडेट्स के लिए बनें रहें इसी पेज के साथ.