LIVE: मिल्कीपुर के महायुद्ध में BJP ने उतारा योद्धा, चंद्रभान पासवान को टिकट, 5 फरवरी को वोटिंग और 8 को आएगा उपचुनाव का नतीजा
Advertisement
trendingNow12600129

LIVE: मिल्कीपुर के महायुद्ध में BJP ने उतारा योद्धा, चंद्रभान पासवान को टिकट, 5 फरवरी को वोटिंग और 8 को आएगा उपचुनाव का नतीजा

Aaj Ki Taza Khabar: मंगलवार को देशभर में मकर संक्रांति मनाया जाएगा. इसके अलावा महाकुंभ का पहला अमृत स्नान भी है. इन सभी खबरों के साथ-साथ अन्य खबरों से जुड़े अहम अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे इस पेज पर.

LIVE: मिल्कीपुर के महायुद्ध में BJP ने उतारा योद्धा, चंद्रभान पासवान को टिकट, 5 फरवरी को वोटिंग और 8 को आएगा उपचुनाव का नतीजा
LIVE Blog

 प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज बड़े उत्साह के साथ हुआ. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होने वाला अमृत स्नान में श्रद्धालु जमकर श्रद्धा की डुबकियां लगा रहे हैं. महाकुंभ मेला प्रशासन ने मंगलवार को 13 अखाड़ों के लिए अमृत स्नान के क्रम को अंतिम रूप दिया, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन सुनिश्चित किया गया. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रत्येक अखाड़े को उनके निर्धारित समय और क्रम के बारे में जानकारी दे दी गई है.

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस के समारोह में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री हमारे देश को ‘मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट’ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार के गुरुकुल इलाके में शांति निकेतन में पतंग उत्सव में हिस्सा लेकर मकर संक्रांति मनाएंगे. दिन में वह गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के ज़रिए बनाए जा रहे घाटलोदिया इलाके में नए पुलिस स्टेशन भवन और 920 अपार्टमेंट की आधारशिला रखेंगे.

अन्य सभी खबरों के अपडेट्स के लिए बनें रहें इसी पेज के साथ.

14 January 2025
15:00 PM

Mahakumbh Live: महाकुंभ से बहुत बड़ी खबर आ रही है

महाकुंभ में पकड़ा गया एक संदिग्ध शख्स. पकड़े गए संदिग्ध शख्स का नाम अयूब. आयुष नाम बता कर कैंप तक पहुंचा था आरोपी. यति नरसिंह आनंद के कैंप के बाहर पकड़ा गया.

13:18 PM

हम कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच खाई को पाट रहे हैं: राजनाथ सिंह

अखनूर: 9वें सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा,'हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच मौजूद खाई को पाटना है. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के ज़रिए इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. अखनूर में भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह यह साबित करता है कि अखनूर का हमारे दिलों में वही स्थान है जो दिल्ली का है.'

13:16 PM

अमित शाह ने किया आवासीय भवनों उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के घाटलोडिया में मौजूद सरदार सरोवर निगम प्लॉट में गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम के ज़रिए बनाए गए 920 आवासीय भवनों और पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

12:16 PM

महाकुंभ के श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा

प्रयागराज: मकर संक्रांति के मौके पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई.

12:03 PM

'10 वर्षों में IMD का अभूतपूर्व विस्तार हुआ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'किसी भी देश के वैज्ञानिक संस्थानों की प्रगति विज्ञान के प्रति उसकी जागरूकता को दर्शाती है. वैज्ञानिक संस्थानों में अनुसंधान और नवाचार नए भारत के स्वभाव का हिस्सा हैं. पिछले 10 वर्षों में IMD के बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. डॉपलर मौसम रडार, स्वचालित मौसम स्टेशन, रनवे मौसम निगरानी प्रणाली और जिलेवार वर्षा निगरानी स्टेशन जैसी आधुनिक अवसंरचनाओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है. इन्हें अपग्रेड भी किया गया है. भारत की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और डिजिटल तकनीक का भी पूरा लाभ मौसम विज्ञान को मिल रहा है. आज देश में अंटार्कटिका में मैत्री और भारती नाम की 2 मौसम संबंधी वेधशालाएं हैं. हमने भारत को जलवायु-स्मार्ट राष्ट्र बनाने के लिए मिशन मौसम भी लॉन्च किया है. मिशन मौसम एक स्थायी भविष्य और भविष्य की तत्परता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है.

11:16 AM

IMD के स्थापना दिवस पर क्या बोले पीएम

भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'1875 में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर IMD की स्थापना की गई थी. हम सभी भारत में मकर संक्रांति के महत्व को जानते हैं. मैं गुजरात से हूं, मेरा पसंदीदा त्योहार मकर संक्रांति था. आज गुजरात के लोग अपनी छतों पर जाते हैं और पतंग उड़ाते हैं. जब भी मैं गुजरात में होता था, मैं भी यही करता था. आज सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और धीरे-धीरे उत्तर की तरफ बढ़ता है, इस प्रक्रिया को 'उत्तरायण' कहा जाता है.

11:09 AM

भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम पहुंच गए हैं. नई दिल्ली में भारत मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस पर एक प्रदर्शनी का दौरा किया. इस मौके पर वो संबोधन करेंगे. 

10:38 AM

स्पेन में एस जयशंकर ने भारतीयों को किया संबोधित

मैड्रिड: भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा,'पिछले 10 वर्षों में हमने कम आय वाले लोगों के लिए 40 मिलियन घर बनाए और दिए हैं. चूंकि, औसत भारतीय परिवार 5 है, 40 मिलियन घरों का मतलब स्पेन की आबादी का 54 गुना है. अगर आप स्वास्थ्य को देखें तो आज भारत का 1/3 हिस्सा यानी 400 मिलियन लोग, यानी स्पेन की आबादी का लगभग 9 या 10 गुना, आयुष्मान भारत के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य या सब्सिडी वाले स्वास्थ्य के दायरे में हैं. गैस सिलेंडर के लाभार्थियों की तादाद 110 मिलियन रसोई है, लोग नहीं...जब आप कैशलेस भुगतान को भी देखते हैं, तो हम एक महीने में 16 बिलियन का लेनदेन करते हैं. अमेरिका एक साल में 4-5 बिलियन करता है, हम एक महीने में 16 बिलियन करते हैं.'

10:17 AM

पुड्डचेरी जाने वाली ट्रेन पटरी से उतरीट

विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रही पैसेंजर ट्रेन के पांच डिब्बे विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. तेज आवाज आने के बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी से उतरी ट्रेन की मरम्मत के लिए काम कर रहे हैं. रेलवे कर्मचारियों ने काम किया और अन्य ट्रेनों के लिए रास्ता साफ कर दिया गया, अधिकारी जांच कर रहे हैं कि यह घटना तकनीकी खराबी या तोड़फोड़ के कारण हुई है. विल्लुपुरम रेलवे पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

09:24 AM

लक्ष्मी हेब्बलकर की पीठ में आई चोट

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर को बेलगावी के पास दुर्घटना के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके बेटे के अनुसार, उनकी पीठ और चेहरे पर मामूली चोटें आई हैं.

08:39 AM

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर की कार का हुआ हादसा

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर की कार आज सुबह बेलगावी जिले के कित्तूर तालुक के अंबदगट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में हेब्बलकर और उनके भाई चन्नाराज दोनों घायल हो गए. यह दुर्घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब हेब्बलकर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में भाग लेने के बाद घर लौट रही थीं. सड़क पर आवारा कुत्ते से बचने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी को मोड़ दिया, जिससे कार का रास्ता बदल गया और वह एक पेड़ से जा टकराई.

08:06 AM

भारत की आजीविका का रास्ता राम मंदिर से होकर जाता है: मोहन भागवत

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मध्य प्रदेश इंदौर में बोलते हुए कहा,'हमारी 5000 साल पुरानी परंपरा क्या है? जो भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान शिव से शुरू हुई. वो हमारी अपनी परंपरा है. हमारे अपने जागरण के लिए एक आंदोलन चला था. मीटिंग में कॉलेज के छात्र पूछते थे कि आपने लोगों की आजीविका की चिंता छोड़कर मंदिर क्यों बनाए. किसी ने उन्हें ये पूछने के लिए कहा होगा. तो मैं उनसे कहता था कि ये 80 का दशक है 1947 में हमें आजादी मिली, इजरायल और जापान ने हमसे शुरुआत की और वो बहुत ऊंचाइयों पर पहुंचे. हम हर समय लोगों की आजीविका की चिंता करते थे. हमने समाजवाद की बात की और तमाम नारे दिए लेकिन क्या इससे कोई फायदा हुआ? भारत की आजीविका का रास्ता भी श्री राम मंदिर से होकर जाता है. इसे ध्यान में रखें तो ये पूरा आंदोलन भारत के आत्म जागरण के लिए था.' 

07:52 AM

महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालु

प्रयागराज: महाकुंभमेला 2025 नृत्य तरंगिनी नामक श्रद्धालु कहती हैं,'मैं मूल रूप से रूस से हूं लेकिन मैं वृंदावन में रहती हूं.मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि इस कुंभ मेले में हिस्सा लेने का यह एक दुर्लभ मौका है क्योंकि यह बहुत खास है. हम सनातन धर्म का ज्ञान शेयर करना चाहते हैं.'

07:05 AM

महाकुंभ में आने वाले भाग्यशाली

महाकुंभ 2025: आनंद अखाड़े के कुमार स्वामी जी महाराज ने कहा,'इससे (महाकुंभ) बड़ा कुछ नहीं है. जो लोग यहां आ पाते हैं वे बहुत भाग्यशाली हैं... जहां भी हम देखते हैं लोग आपस में लड़ रहे हैं. यहां शांति है. यहां मौजूद होने और सबकुछ होते देखने मात्र से ही आनंद और शांति मिलती है. हमारे ऋषि-मुनि और शास्त्र हमेशा से दुनिया में शांति चाहते रहे हैं. मैं अपने महान ऋषियों और धार्मिक ग्रंथों को नमन करता हूं, मैं इस दिन को देने के लिए हमारी धरती और भगवान शिव को नमन करता हूं। सभी को यहां आना चाहिए.'

07:04 AM

तमिलनाडु में लोगों ने मनाया पोंगल

तमिलनाडु के थूथुकुडी में लोग पोंगल मनाते हैं. पोंगल जनवरी के मध्य में तमिल महीने थाई की शुरुआत का प्रतीक है और फसल के मौसम के आगमन का जश्न मनाता है.

07:01 AM

ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से AIMIM के उम्मीदवार हैं. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने और प्रचार करने के लिए 14 जनवरी से 9 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत मांगी है. ताहिर हुसैन ने आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में यह अर्जी दाखिल की है. दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत की मांग का विरोध करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ UAPA के तहत गंभीर आरोप है, जिसकी निचली अदालत में रोजाना सुनवाई हो रही है. अगर चुनाव लड़ना है तो जेल में रहते हुए भी नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है.

07:00 AM

सभी अखाड़ों को दिया गया 40-40 मिनट का समय

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया,'सभी अखाड़ों को अमृत स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है और सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र डुबकी लगाएंगे.'

06:59 AM

IMD का 150वां स्थापना दिवस

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस के समारोह में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री हमारे देश को ‘मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट’ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत करेंगे.

06:58 AM

महाकुंभ का पहले अमृत स्नान

प्रयागराज: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ2025 का पहला अमृत स्नान कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा, क्योंकि विभिन्न अखाड़ों के साधु अपनी शोभायात्रा शुरू करेंगे. सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे - जो गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों का पवित्र संगम है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news