Advertisement
trendingPhotos2600238
photoDetails1hindi

क्‍या खाकर 124 साल जी गई यह महिला? अब बताया सबसे खास सीक्रेट, बोलीं- यमराज भी...

Oldest Woman in China: लंबा और स्‍वस्‍थ जीवन बड़ी संपत्ति की तरह हो सकता है लेकिन इसे पाने का तरीका सभी को नहीं आता है. चीन की एक महिला ने हाल ही में 124 साल की आयु पूरी की है और अभी भी वह अपने काम खुद करती हैं. जबकि उनका जीवन कई बड़े संघर्षों से भरा रहा.

1/8

Chinese Longevity Secrets: चीन के सिचुआन प्रांत के नानचोंग शहर में रहने वाली किउ चाशी 1 जनवरी को 124 साल की हो गई हैं. उन्‍होंने इतने लंबे जीवनकाल में ना केवल निजी तौर पर कई उतार-चढ़ाव देखे बल्कि अपने देश चीन के अतीत की भी गवाह बनी हैं.

बर्थडेट भी कमाल की

2/8
बर्थडेट भी कमाल की

किउ का जन्‍म 1 जनवरी 1901 को हुआ था. यानी कि उनकी जन्‍मतारीख भी बड़ी कमाल की है. 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत और 1901 को नई सदी की शुरुआत हुई. इसके बाद एक अगली सदी का चौथाई हिस्‍सा भी देख चुकी हैं.

6 पीढ़ियां गोद में खिलाईं

3/8
6 पीढ़ियां गोद में खिलाईं

किउ ने अपने लंबे जीवन में एक ओर अपने भाई-बहन, पति, बेटे, दामाद समेत कई लोगों के दुनिया से जाने का दर्द झेला तो दूसरी ओर 6 पीढ़ियां भी अपनी गोद में खिलाईं. उनकी पोती ही अभी 60 साल की हो चुकी है. वहीं छठवीं पीढ़ी की सबसे सदस्‍य 8 महीने की है.

सामंती शासन से जिनपिंग काल तक

4/8
सामंती शासन से जिनपिंग काल तक

किउ चाशी जब पैदा हुईं तब चीन में किंग राजवंश (1644-1911) के अर्ध-औपनिवेशिक और अर्ध-सामंती शासन के अधीन था. इसके बाद कई बदलाव आए और अब वे शी जिनपिंग का शासन भी देख रही हैं.

दिन में 3 बार खाना, फैट और चावल फेवरेट

5/8
दिन में 3 बार खाना, फैट और चावल फेवरेट

किउ दिन में 3 बार भोजन करती हैं और उनके खाने में चावल प्रमुख तौर पर शामिल होता है. इसके अलावा उन्‍हें कद्दू, मकई के दलिये से बनी एक चीनी डिश भी बेहद पसंद है. वे खाने में फैट भी लेती हैं और खाने के बाद वॉक जरूर करती हैं. वे अपने काम करने के साथ-साथ पक्षियों को दाना डालने, आग जलाने, सीढ़ियां चढ़ने-उतरने जैसे काम भी आसानी से कर लेती हैं.

जीवन के प्रति सकारात्‍मकता बड़ा सीक्रेट

6/8
जीवन के प्रति सकारात्‍मकता बड़ा सीक्रेट

किउ की पोती बताती हैं कि उनके दादा बहुत कम उम्र में गुजर गए थे, तब उनकी दादी किउ ने अकेले 4 बच्‍चे पाले-पोसे. इसके बाद उनके बेटे, फिर दामाद की भी मृत्‍यु हो गई. उनका जीवन खासा संघर्षपूर्ण रहा लेकिन हर दुख के बाद वे कुछ ही समय में फिर से पूरी सकारात्‍मकता से उठ खड़ी होती हैं और जीवन की ओर मुड़ जाती हैं.

भूख से मरे लोग पर बच गईं किउ

7/8
भूख से मरे लोग पर बच गईं किउ

किउ ने किंग राजवंश का वो दौर भी देखा जब लोग भूख से मरे लेकिन वे किसी तरह जीवित रहने में सफल हो गईं. किउ अपने शहर की सबसे बुजुर्ग महिला हैं और चीन की 100 साल जीने वाले 900 लोगों में शामिल हैं. उनकी जिजीविषा की लोग बहुत तारीफ करते हैं. उन्‍हें स्‍थानीय प्रशासन द्वारा सम्‍मानित भी किया जा चुका है.

मुझे ले जाना भूल गया यमराज

8/8
मुझे ले जाना भूल गया यमराज

उन्‍होंने लंबे समय तक खेतों की जुताई करने और पत्थर तोड़ने जैसे कठिन काम भी किए हैं. अपने लंबे जीवन को लेकर किउ कहती हैं कि मेरे परिवार के इतने लोग चले गए लेकिन शायद मृत्‍यु का राजा (यमराज) मुझे ले जाना भूल गया है. वह हमेशा हंसती-मुस्‍कुराती रहती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़