Vijaya Ekadashi 2023: हर तरह के संकट हर लेता है ये व्रत, सभी कार्यों में मिलती है सफलता
Ekadashi 2023: एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इसके प्रभाव से व्यक्ति के दुख और दरिद्रता दूर हो जाती है, तथा सभी कार्यों में विजय प्राप्त करता है. मान्यता है कि फाल्गुन मास में कृष्ण एकादशी के दिन ही भगवान श्री राम लंका पर आक्रमण करने के लिए समुद्र के किनारे पहुंचे थे.
Trending Photos
)
Ekadashi Fast 2023 Date: हिंदू धर्म शास्त्रों में पूजा और व्रत का बहुत अधिक महत्व बताया गया है. इस तरह के पूजन और व्रत करने से मनुष्य के जीवन के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है. मान्यता है की विधि-विधान पूजा एवं व्रत करने से भगवान जीवन में शांति प्रदान करते हैं. यूं तो प्रत्येक मास में दो बार पड़ने वाली एकादशी का कुछ न कुछ महत्व है, किंतु फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी का व्रत किया जाए तो व्यक्ति विजय प्राप्त करता है. यह व्रत करने से व्यक्ति को हार का मुंह नहीं देखना पड़ता है. फाल्गुन मास का प्रारंभ हो चुका है. इस मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी 16 फरवरी को होगी.