4 Zodiac Signs Fathers : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ राशि के जातक अच्छे पिता माने गए हैं. ये अपनी संतान को बहुत प्यार करते हैं और उनको लेकर समर्पण भावना दिखती है. इस राशि के जातक अपने बच्चों की खुशी के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं.
Trending Photos
Zodiac Sign Personality : हिंदू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य को पिता और चंद्रमा को माता का कारक माना जाता है. वही कुंडली के दशवें भाव से जातक के पिता का विचार किया जाता है. हर इंसान के जीवन में पिता की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. इसीलिए यह कहना सही नहीं होगा कि किसी एक वर्ग के लोग ही अच्छे पिता बन सकते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ राशि के जातक अच्छे पिता माने गए हैं. ये अपनी संतान को बहुत प्यार करते हैं और उनको लेकर समर्पण भावना दिखती है. साथ ही साथ इस राशि के जातक अपने बच्चों की खुशी के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं. तो चलिए जानते हैं इन राशि के जातकों के बारे में.
इन राशि के जातक साबित होते हैं बेस्ट पिता-
वृष राशि (Taurus) - वृष राशि के जातक अच्छे पिता माने जाते हैं. ये अपनी संतान को लेकर काफी सहज होते हैं. और उन्हें बेहतर परवारिश देने की कोशिश करते हैं. इन्हें अपने ही नहीं दूसरे बच्चों के लिए काफी प्यार होता है. ये बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियां बेहतर समझते हैं. ये बच्चों को नैतिक और मूल्यवान बनाना सिखाते हैं.
मिथुन राशि (Gemini) - मिथुन राशि के लोग अपनी संतान को सबसे बेहतर देने में लगे रहते हैं. जो इनको बेस्ट पिता बनता है. इस राशि के जातक अपने बच्चों की परवरिश बखूबी करते हैं. आप चाहते हैं कि आपका बच्चा हर क्षेत्र में बेहतर करें. आप अपने अपनेपन के व्यवहार से बच्चों को आकर्षित कर लेते हैं.
कर्क राशि (Cancer) - कर्क राशि के जातक भी अपने बच्चों को भरपूर प्यार देते हैं. बच्चों के प्रति इनका रिश्ता बेहद संवेदनशील होता है. आप अपने पिता होने की जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हैं. इस राशि के जातक बच्चों के लिए एक आइडल साबित होते हैं.
मकर राशि (Capricorn) - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि के जातक भी अच्छे पिता साबित होते हैं. ये अपने बच्चों को बेहतर परवरिश देने में लगे रहते है. आप एक धैर्यवान पिता साबित होते हैं. इस राशि के पिता अपनी बेटियों को राजकुमारी की तरह परवरिश देते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)