नवंबर से राजा जैसा जीवन जिएंगे इन 4 राशि वाले लोग, शुक्र-शनि देंगे अपार धन-दौलत
Advertisement
trendingNow11907237

नवंबर से राजा जैसा जीवन जिएंगे इन 4 राशि वाले लोग, शुक्र-शनि देंगे अपार धन-दौलत

Shukra Gochar 2023: नवंबर के महीने में महत्‍वपूर्ण ग्रह गोचर हो रहे हैं. नवंबर की शुरुआत में शुक्र गोचर हो रहा है, साथ ही शनि भी कुंभ राशि में मार्गी हो रहे हैं. 

नवंबर से राजा जैसा जीवन जिएंगे इन 4 राशि वाले लोग, शुक्र-शनि देंगे अपार धन-दौलत

Saturn Direct 2023: साल 2023 का नवंबर महीना ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार बहुत महत्‍वपूर्ण है. नवंबर में सभी 12 राशि वालों के जीवन पर शनि, राहु-केतु और शुक्र जैसे अहम ग्रह बड़ा असर डालेंगे. 30 अक्‍टूबर को क्रूर ग्रह राहु-केतु गोचर कर रहे हैं. इसके बाद नवंबर महीने की शुरुआत ही धन-विलासिता के कारक शुक्र गोचर से हो रही है. इसके बाद 4 नवंबर को शनि ग्रह मार्गी होंगे. इस समय शनि वक्री अवस्‍था में संचरण कर रहे है. इन महत्‍वपूर्ण ग्रहों की स्थिति में बदलाव सभी लोगों पर असर डालेगा. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए ये ग्रह गोचर बेहद शुभ रहेंगे. कह सकते हैं कि 12 नवंबर को दिवाली से पहले ही ये 4 राशि वाले दिवाली मना लेंगे. इन लोगों को खूब धन-दौलत मिलेगी और वे ऐश की जिंदगी जिएंगे. आइए जानते हैं इन ग्रह गोचर के चलते नवंबर म‍हीना किन राशि वालों के लिए भाग्‍यशाली रहने वाला है. 

नवंबर की लकी राशियां 

मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए नवंबर महीना शुभ रहेगा. इन जातकों को व्‍यापार में लाभ होगा. कोई बड़ा बदलाव भी कर सकते हैं. धन आगमन होगा. नौकरी बदलने के इच्‍छुक लोगों को नई नौकरी मिल सकती है. 

वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए तो नवंबर का महीना भाग्‍योदय करने वाला साबित हो सकता है. आपके जीवन की सारी परेशानियां खत्‍म होने लगेंगी. आय बढ़ेगी. रुका हुआ पैसा भी मिल जाएगा. आप बचत भी करेंगे और भौतिक सुखों पर खर्च भी करेंगे. विवाह तय हो सकता है. 

कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए नवंबर का महीना शुभ फल देगा. रुका हुआ बोनस मिल सकता है. काम के सिलसिले में विदेश यात्रा हो सकती है. घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. जीवन स्‍तर बेहतर होगा. लाइफ में रोमांस बना रहेगा.

कुंभ राशि: नवंबर का महीना कुंभ राशि वालों के लिए ढेर सारी सौगात ला रहा है. आपकी किस्‍मत के बंद दरवाजे खुलेंगे. अप्रत्‍याशित पैसा मिलेगा. परिवार की खुशियां रहेंगी. संतान से सुख मिलेगा. कार्यक्षेत्र पर अच्‍छा माहौल रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news