Advertisement
trendingPhotos2000214
photoDetails1hindi

Vastu Tips: तिजोरी रखने की ये दिशा होती है शुभ, बन सकते हैं मालामाल

तिजोरी हर किसी के पास रखी ही होती है चाहे वो घर हो दुकान हो इसमें लोग अपने पैसों को सही तरीके से रखते हैं लेकिन पैसा आता तो है लेकिन आने से पहले कही ना कही चला ही जाता है पैसा बिल्कुल रूकता नहीं है इसका कारण आपकी तिजोरी की गलत दिशा हो सकती है. आज आपको बताते हैं आपको अपनी तिजोरी को किस दिशा में रखनी चाहिए.

तिजोरी

1/5
तिजोरी

तिजोरी को हमेशा आपको 1 कमरे में बेहतर तरीके से रखनी चाहिए जिससे इससे उसका मुंह उत्तर दिशा की ही तरफ खुले.

उत्तर दिशा

2/5
 उत्तर दिशा

वास्तु अनुसार जिस दरवाजे का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की खुलता है तो वो बेहद ही शुभ माना जाता है इसलिए आपको उस दिशा में ही रखना चाहिए. अगर आपके घर में इस तरह नहीं है तो आप इसे ठीक कर लें.

दिशा

3/5
दिशा

तिजोरी को कभी भी ईशान, आग्नेय और नैऋत्य कोण में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने अशुभ होता है और इसको करने से सारा पैसा हाथों से चला जाता है और कभी भी पैसा घर पर नहीं टिकता है.

 

पांव वाली तिजोरी

4/5
पांव वाली तिजोरी

पांव वाली तिजोरी में ही आपको धन रखना चाहिए इससे कहते हैं की धन हमेशा बढ़ता रहता है और आपके धन को कोई भी नुकसान नहीं होता है इसलिए ये काम आप आज ही कर लें.

दक्षिण दिशा में नहीं

5/5
दक्षिण दिशा में नहीं

आपको भूलकर भी तिजोरी को दक्षिण दिशा में नहीं खोलनी चाहिए. ये दिशा यम की मानी जाती है. अगर ऐसा होता है तो आपके घर पर पैसों से जुड़ी हमेशा परेशानी बनी रहती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़