90s Actress B Grade Movie: आज हम आपको 90s की उस टॉप एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन कई उता चढ़ाव के बीच इन्हें एक ऐसी बी ग्रेड फिल्म में काम करना पड़ गया. जिसे देखकर लोगों के तोते ही उड़ गए. चलिए आपको बॉलीवुड की इस महा बकवास फिल्म के बारे में बताते हैं.
इस फिल्म में जिस एक्ट्रेस ने काम किया वो एक वक्त शाहरुख और सलमान के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन अंडरवर्ल्ड से नाम जुड़ने के बाद इन्होंने कई बी ग्रेड कैटेगरी की फिल्मों में मजबूरी में काम करना पड़ा. इस हीरोइन का नाम ममता कुलकर्णी है.
ममता की इस महाफ्लॉप फिल्म का नाम 'डिवाइन टेंपल खुजराहो' है. इस फिल्म में ममता के अलावा मिंक, साधिका थी. फिल्म का डायरेक्शन अशोक कुमार ने किया था.
खजुराहो मंदिर नागर शैली की वास्तुकला और कामुक मूर्तियों की वजह से जाना जाता है. इसी पर इस फिल्म को बनाया गया.
इस फिल्म में ममता कुलकर्णी ने ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन्स दिए कि उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया. इस 2 घंटे 10 मिनट की मूवी को जिस जिसने भी देखा उसे अपनी आंखों पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ.
इस फिल्म को फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसे imdb पर खराब रेटिंग 5.4 मिली है. हालांकि इस फिल्म के बाद 52 साल की ममता कुलकर्णी दो और फिल्मों में नजर आईं और उसके बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़