Conch Remedies: मां लक्ष्मी को शंख बेहद प्रिय है. कार्तिक माह में घर में शंख लाना और उसकी विधि-विधान से स्थापना करना खूब धन लाभ कराता है. साथ ही यह कई वास्तु दोष भी दूर करता है.
Trending Photos
Astro Tips for Money In Hindi: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, शुभ कामों में शंख का उपयोग प्रमुखता से होता है. इतना ही नहीं ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी शंख को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. दरअसल, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को शंख बहुत प्रिय है. धर्म-पुराणों के अनुसार जब समुद्र मंथन हुआ था, तब मां लक्ष्मी के साथ-साथ शंख भी इस मंथन में निकला था. शंख को बहुत पवित्र और शुभ माना गया है इसलिए शंख की पूजा भी की जाती है. जिस घर में शंख होता है और इसकी पूजा होती है, वहां मां लक्ष्मी हमेशा वास करती हैं.
धन प्राप्ति का शंख का उपाय
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कार्तिक मास में अपने घर दक्षिणावर्ती शंख ले आएं. बेहतर होगा कि शुक्रवार के दिन शंख लाएं और विधि-विधान से इसकी पूजा करके पूजा घर में स्थापित करें. रोजाना इस शंख की पूजा करें. लेकिन ध्यान रखें कि बजाने के लिए अलग शंख रखें. ऐसा करने से घर में खूब बरकत होगी. शंख के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें और दूध से बनी सफेद मिठाइयों का भोग लगाएं.
शंख के हैं ढेरों फायदे
- शंख भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों ही धारण करते हैं. लिहाजा जिस घर में शंख होता है, वहां इन दोनों की कृपा रहती है.
- रोजाना पूजा में शंख बजाने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और घर में अपार सुख-समृद्धि आती है.
- शंख में जल भरकर शिवलिंग का अभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- घर में यदि वास्तु दोष हो तो शंख में जल भरकर पूरे घर में छिड़कें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- शंख बजाने से फेफड़े मजबूत होते हैं. वहीं जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हों उन्हें शंख में रखा हुआ पानी पीना चाहिए. इस पानी में कैल्शियम, फास्फोरस और गंधक होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)