UAE Jobs: यूएई में नौकरी करने ढूंढने वालों के लिए खुशखबरी; नई जॉब्स में हुआ 200 फीसद इजाफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1525630

UAE Jobs: यूएई में नौकरी करने ढूंढने वालों के लिए खुशखबरी; नई जॉब्स में हुआ 200 फीसद इजाफा

UAE Jobs: यूएई में नौकरी ढूंढने वालों के लिए खुशखबरी है. जानकारी के मुताबिक देश में 200 फीसद तक नौकरियों में इजाफा हुआ है. कंपनियों के पास स्किलफुल वर्कर्स की कमी है.

UAE Jobs: यूएई में नौकरी करने ढूंढने वालों के लिए खुशखबरी; नई जॉब्स में हुआ 200 फीसद इजाफा

UAE Jobs: यूएई में नौकरी ढूंढने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें यूएई ने पिछले छह सालों में रोजगार सृजन में सबसे अधिक वृद्धि देखी है और अगले आने वाले सालों में नौकरी के बाजार में तेज ग्रोथ देखने की उम्मीद है. नौकरी देने वालों और एचआर का कहना है कि स्किल वर्कर्स की कमी होने की वजह से टैलेंट को बनाए रखना काफी मुश्किल है.

एक टैलेंट कंपनी ने कही ये बात

एक टैलेंट कंपनी के हवाले से खलीज टाइम्स को बताया "हम अगले पांच वर्षों में यूएई के रोजगार बाजार में तेजी से विकास की भविष्यवाणी करते हैं और विश्वास करते हैं कि बढ़ती लागत और प्रतिभा को खोजने और बनाए रखने की चुनौतियों के बावजूद यूएई विकास और अवसर के लिए विश्वव्यापी केंद्र बिंदु बना रहेगा."

2200 फीसद से ज्यादा जॉब में इजाफा

जैसा कि यूएई की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ सालों में बहुत तेज गति से बढ़ी है, नादिया ग्लोबल ने 2022 में वैकेंसी में 200 फीसद से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी के ग्लोबल मैनेजर राग़िब सलीम का कहना है- "यूएई विदेशी उम्मीदवारों द्वारा नौकरी खोजने वालों के लिए नंबर एक डेस्टिनेशन बन गया है."

आपको जानकारी के लिए बता दें दुनिया के कई हिस्सों से दुबई में लोग नौकरी करने जाते हैं. खासकर भार और पाकिस्तान से लोग दुबई जाकर रोजगार या नौकरी करना पसंद करते हैं. ऐसे में दुबई में नौकरियों में इजाफा होना लोगों के लिए नए दरवाजे खोल रहा है. ध्यान रहे अगर आप बाहर काम करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पूरी रिसर्च कर लें और फिर फैसला लें.

Trending news