GT vs CSK, IPL 2023 Live: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जीता मैच, चेन्नई सुपर किंग्स को दी 5 विकेट से शिकस्त
Advertisement

GT vs CSK, IPL 2023 Live: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जीता मैच, चेन्नई सुपर किंग्स को दी 5 विकेट से शिकस्त

GT vs CSK, IPL 2023 Live: इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला शुरू हो चुका. पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेंन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. यहां पढ़ें आईपीएल से जुड़े हर अपडेट.

GT vs CSK, IPL 2023 Live: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जीता मैच, चेन्नई सुपर किंग्स को दी 5 विकेट से शिकस्त
LIVE Blog
31 March 2023
23:41 PM

GT ने जीता मैच

रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीता मैच

23:36 PM

6 गेंद में चाहिए 8 रन

19वें ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर 171 पर पहुंच गया है. राहुल तेवतिया ने 12 गेंद पर 5 रन बनाए हैं. इसके अलावा राशिद खान ने 3 गेंद पर 10 रन बनाए हैं उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा है. अब गुजरात को जीत के लिए 6 गेंद में 8 रन चाहिए.

23:32 PM

गुजरात को लगा पांचवां झटका

गुजरात का पांचवा विकेट विजय शंकर के रुप में गिरा है. उन्होंने 21 गेंद में 27 रन बनाए हैं.

23:30 PM

156 पहुंचा गुजरात का स्कोर

18 वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए हैं. राहुल तेवतिया ने 9 गेंद पर 4 रन बनाए हैं. तो वहीं विजय शंकर ने 21 गेदों पर 27 रन बनाए हैं. गुजरात को जीत के लिए 12 गेदों पर 23 रन चाहिए.

23:16 PM

149 पहुंचा गुजरात का स्कोर

17वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट गवांकर 149 रन बना लिए हैं. विजय शंकर ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए हैं. राहुल तेवतिया ने 6 गेंद पर 3 रन बनाया है. अब गुजरात को जीत के लिए 18 गेदों में 30 रन चाहिए.

23:13 PM

जीत के लिए 34 रन 

16वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट गवांकर 145 रन बना लिए हैं. विजय शंकर ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए हैं. राहुल तेवतिया ने 3 गेंद पर 1 रन बनाया है. टीम को चीत के लिए 24 गेदों में 34 रनों की जरूरत है.

23:07 PM

GT को लगा चौथा झटका

15वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट गवांकर 138 रन बना लिए हैं. विजय शंकर ने 12 गेंदों पर 13 रन बनाए हैं, तो वहीं शुभमन गिल आउट हो गए हैं. उन्होंने 36 गेंदों में 63 रन बनाए हैं. उनका विकेट तुशार देशपांड्ये ने लिया है.

23:03 PM

127 रन पहुंचा GT का स्कोर

14वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट गवांकर 127 रन बना लिए हैं. विजय शंकर ने 9 गेंदों पर 9 रन बनाए हैं, तो वहीं शुभमन गिल ने 33 गेदों पर 56 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 छक्के और 6 चौके जड़े हैं. GT को जीत के लिए 52 चाहिए.

22:59 PM

115 हुआ GT का स्कोर

13वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट गवांकर 115 रन बना लिए हैं. विजय शंकर ने 5 गेंद पर 3 रन बनाए हैं, तो वहीं शुभमन गिल ने 31 गेदों पर 51 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके जड़े हैं.

22:55 PM

शुभमन गिल ने जड़ी हॉफ सेंचुरी

शुभमन गिल ने 31 गेदों में 51 रन बना कर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके लगाए हैं. इस तरह से उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.

22:54 PM

111 पर पहुंचा GT का स्कोर

12वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर GT का स्कोर 111 हो गया है. हार्दिक पांड्या 10 गेंदों पर 8 रन बना कर खेल रहे हैं तो शुभमन गिल 31 गेदों में 51 रन बना कर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके लगाए हैं.

22:50 PM

106 रन हुआ गुजरात टाइटन का स्कोर

11वें ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर गुजरात टाइटंस का स्कोर 106 रन हो गया है. शुभमन गिल ने 29 गेंद पर 49 रन बनाए हैं तो हार्दिक पांड्या ने 7 गेंद में 6 रन बानए हैं.

22:44 PM

गुजरात को लगा दूसरा झटका

गुजरात टाइटन को साइ सुदर्शन के रूप में दूसरा झटका लगा है. उन्हें आरएस हैंगरगेकर ने पवेलियन भेजा है. उन्होंने 17 गेंद पर 22 रन बनाए हैं.

22:42 PM

90 हो गया GT का स्कोर

9वें ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 90 हो गया है. शुभमन गिल ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 छक्का और 4 चौका लगाया है. तो वहीं साईं सुदर्शन ने 16 गेदों में 22 रन बनाए हैं.

22:40 PM

गुजरात को जीत के लिए चाहिए 97 रन

गुजरात ने 8 ओवरों के बाद 82 रन बना लिए हैं. अब टीम को 72 गेदों में 97 रन चाहिए. 

22:36 PM

82 हुआ GT का स्कोर

8वें ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 82 हो गया है. शुभमन गिल ने 21 गेंदों पर 33 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 छक्का और 4 चौका लगाया है. तो वहीं साईं सुदर्शन ने 13 गेदों में 19 रन बनाए हैं.

22:31 PM

71 पर पहुंचा गुजरात टाइटंस का स्कोर

7वें ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 71 हो गया है. शुभमन गिल ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 छक्का और 3 चौका लगाया है. तो वहीं साईं सुदर्शन ने 11 गेदों में 14 रन बनाए हैं.

 

22:25 PM

66 पर पहुंचा गुजरात टाइटंस का स्कोर

छठे ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 66 हो गया है. शुभमन गिल ने 14 गेंदों पर 25 रन बनाए है तो वहीं साईं सुदर्शन ने 9 गेदों में 12 रन बनाए हैं.

22:20 PM

गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात टाइटंस का पहला विकेट ऋद्धिमान साहा के रुप में गिरा है. ऋद्धिमान ने 16 गेदों में 25 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका विकेट राजवर्धन ने लिया है.

22:15 PM

41 पहुंचा गुजरात टाइटंस का स्कोर

4थे ओवर में  गुजरात टाटंस का स्कोर 41 रन हो गया है. शुभमन गिल ने 8 गेंद पर 9 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन ने 1 गेंद पर एक चौका जड़ा है.

22:01 PM

18 हुआ गुजरात टाइटंस का स्कोर

दूसरी इनिंग की दूसरे ओवर में गुजरात टाटंस का स्कोर बिना किसी नुक्सान के 18 पर पहुंच गया है. रिद्धिमान साहा ने 7 गेंद पर 12 रन बना लिए हैं. इसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है. वहीं 5 गेंद पर शुभमन गिल ने 6 रन बनाए हैं.

21:33 PM

चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 178 रन

20वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्कोर 7 विकेट पर 178 हो गया है. एम एस धोनी ने 7 गेंद पर 14 रन बनाए हैं. मिचेल सेंटनर ने 3 गेदों में 1 रन बनाए हैं. 

21:28 PM

CSK को लगा सातवां झटका

19वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्कोर 7 विकेट पर 165 हो गया है. एम एस धोनी 2 गेंद पर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं तो मिचेल सेंटनर ने दो गेदों में 1 रन बनाए हैं. इसी ओवर में CSK को शिवम दूबे के रुप में 7वां झटका लगा है. उन्होंने 18 गेंद में 19 रन बनाए हैं.

21:24 PM

CSK को बड़ा नुक्सान

चेन्नई सुपर किंग्स को 5वां झटका ऋतुराज के रुप में लगा है. ऋतुराज शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए. उन्होंने 92 बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके लगाए. CSK को रवींद्र जडेजा के रुप में 6ठा झटका लगा है. वो 1 रन बनाकर आउट हुए.

21:20 PM

155 हुआ सीएसके का स्कोर

18वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट गवांकर 155 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे ने 15 गेंद पर 11 रन बनाएं हैं तो एम एस धोनी ने एक गेंद पर एक रन बनाया है.

21:11 PM

151 हुआ CSK का स्कोर

17वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्कोर 4 विकेट पर 151 हो गया है. ऋतुराज 49 गेंद पर 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 9 छक्के और 4 चौके लिगाए हैं. शिवम ने 13 गेंद पर 9 रन बना लिए हैं. 

21:07 PM

140 हुआ CSK का स्कोर

16वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्कोर 4 विकेट पर 140 हो गया है. ऋतुराज 42 गेंद पर 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 9 छक्के और 4 चौके लिगाए हैं. शिवम ने 12 गेंद पर 9 रन बना लिए हैं. 

21:02 PM

133 पर पहुंचा CSK का स्कोर

15वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्कोर 4 विकेट पर 133 रन हो गया है. ऋतुराज 42 गेंद पर 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 8 छक्के और 4 चौके लिगाए हैं. शिवम ने 8 गेंद पर 4 रन बना लिए हैं. 

 

20:56 PM

125 हुआ CSK का स्कोर

14वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट के नुक्सान पर 125 हो गया है. शिवम दुबे ने 5 गेंदों में 2 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 39 गेदों में 78 रन पर पहुंच गए हैं.

20:48 PM

CSK को लगा 4था झटका

13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को अंबाती रायडू के रूप में झटका लगा है. उन्होंने 12 गेंद पर 12 रन बनाया. 

20:42 PM

अंबाती रायडू ने जड़ा छक्का

12वें ओर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट के नुक्सान पर 114 हो गया है. अंबाती रायडू ने 12वें ओवर की लास्ट गेंद पर छक्का जड़ दिया है. अंबाती रायडू का स्कोर 10 ओवर में 11 रन हो गया है. वहीं ऋतुराज 34 गेंद पर 70 रन हो गया है.

20:35 PM

ऋतुराज ने फिर जड़ा छक्का

11वें ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर ऋतुराज ने छक्का जड़ दिया है. अंबाती रायडू ने 9 रन में 5 रन बनाए हैं.

20:30 PM

ऋतुराज का अर्धशतक पूरा

10वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट के नुक्सान पर 93 हो गया है. इसी के साथ ऋतुराज ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 5 छक्के और 3 चैके लगाए हैं.

20:27 PM

90 पर पहुंचा csk का स्कोर

9 वें ओवर के खत्म होने पर चेन्नई सुपर किंग का स्कोर तीन विकेट के नुक्सान पर 90 रन पहुंच गया है. अंबाती रायडू ने एक गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला है.

20:19 PM

CSK का तीसरा विकेट गिरा

8 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को बेन स्टोक्स के रूप में तीसरा झटका लगा है. 7.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 71 रन हो गया है.

20:18 PM

ऋतुराज ने जड़ा छक्का

हार्दिक पांड्या की गेंद पर ऋतुराज राज ने छक्का जड़ दिया है. इसके बाद ऋतुराज ने 16 गेंद पर 36 रन बना लिए हैं.

20:06 PM

CSK का दूसरा विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका मोईन अली के रूप में लगा है. उना विकेट राशिद खान ने लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर इस वक्त 2 विकेट के नुक्सना पर 49 रन है.

20:00 PM

CSK ने 4 थे ओवर में बनाए 15 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने चैथे ओवर में 15 रन बनाए हैं. चेन्नई के ऋतुराज ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगा दिया. मोईन ने पांचवीं गेंद पर चौका लगा दिया. 4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 29 हो गया है.

19:57 PM

चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर

4.3 ओवर में एक विकेट के नुक्सान पर चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 35 हो गया है. मुईन अली ने 8 रन बना लिए हैं जबकि ऋतुराज गैकवाड़ 24 रन बनाकर कर खेल रहे हैं.

19:55 PM

GT vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट

डेवोन कॉनवे के रुप में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा है. उन्होंने 6 गेंदों में 1 रन बनाया है. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने उनका विकेट लिया है. चेन्नई ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बना लिए हैं. 

19:50 PM

गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस

आईपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता है. टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मैदान पर खेलने के लिए उतरे हैं.

19:49 PM

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: "डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर"

19:47 PM

गुजरात की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: "ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ"

Trending news