दिल्ली दंगों के मुल्जिम ताहिर हुसैन BJP के लिए विलेन तो ओवैसी की नजर में हीरो; AAP ने किया था किनारा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2552376

दिल्ली दंगों के मुल्जिम ताहिर हुसैन BJP के लिए विलेन तो ओवैसी की नजर में हीरो; AAP ने किया था किनारा

Who is Tahir Hussain: ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने टिकट दिया है. ताहिर दिल्ली दंगों के आरोपी हैं. वह पहले आम आदमी पार्टी में थे और पार्षद थे.

दिल्ली दंगों के मुल्जिम ताहिर हुसैन BJP के लिए विलेन तो ओवैसी की नजर में हीरो; AAP ने किया था किनारा

Who is Tahir Hussain: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दिल्ली दंगों के मुल्जिम ताहिर हुसैन को चुनाव में लड़ने के लिए टिकट दिया है. एआईएमआईएम ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसकी जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया के जरिए दी. मंगलवार को ताहिर हुसैन ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ एआईएमआईएम चीफ ओवैसी से उनके घर पर मुलाकात की.

ओवैसी ने दी जानकारी
असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से हमारे उम्मीदवार होंगे. उनके परिवार के सदस्य और सपोर्टर आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए." उधर, ताहिर हुसैन को एआईएमआईएम की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

fallback

ओवैसी के साथ ताहिर हुसैन और उनका परिवार, फोटो- X 

ओवैसी के फैसले से भाजपा नाराज
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ओवैसी ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. यह वही ताहिर हुसैन है, जिसने यमुना पार में दंगे किए, बेकसूर लोगों को मारा, हिंदुओं के घरों को जलाया और आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा का कत्ल किया. ओवैसी ने एकदम साफ किया है कि ये उन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं, जो हिंदुओं के घर जला रहे हैं, हिंदुओं को मार रहे हैं. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ओवैसी का हाथ, अंकित शर्मा के हत्यारे के साथ, जिसके घर से बम मिले, पत्थर मिले, जिसने दिल्ली में सैकड़ों हिंदुओं को मारने की कोशिश की, जिसने आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या करवाई, ऐसे ताहिर हुसैन को चुनाव लड़वाना दिल्ली के हिंदुओं को चुनौती देने की कोशिश. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में AIMIM की एंट्री; AAP के मुस्लिम वोटों में सेंध लगाने के फिराक में पार्टी

केजरीवाल के लिए चुनौती
आपको बता दें कि दिल्ली में मुसलमान केजरीवाल का वोट बैंक है. लेकिन दिल्ली के विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एंट्री से केजरीवाल का वोट समीकरण गड़बड़ हो सकता है. AIMIM मुस्लिम राजनीति करती है. इसलिए उसका कहना है कि केजरीवाल की पॉलीसियां मुस्लिम विरोधी हैं. उसका इल्जाम है कि दिल्ली में मुस्लिम इलाकों में विकास नहीं हुआ है. ताहिर हुसैन पर दंगे के इलज़ाम लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन से किनारा कर लिया था. 

कौन हैं ताहिर हुसैन?
आपको बता दें कि ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य और निगम पार्षद थे. वह अरविंद केजरीवाल के करीबी नेता रहे हैं. वह ऐसे शख्स हैं जिन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 2020 में जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया है. माना जाता है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी और मुसलमानों के बीच बेहतर रिश्ते बनाए. फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन को दोषी माना गया. इल्जाम है कि ताहिर के घर से हथियार मिले. पुलिस ने उस पर दंगा भड़काने, हत्या करने , और कई जगह आगजनी करने का केस दर्ज किया.

अमरोहा से है ताल्लुक
ताहिर हुसैन उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से हैं. 24 साल पहले वह पैरारा गांव में रहते थे. इसके बाद वह रोजी रोटी की तलाश में दिल्ली आ गए. दिल्ली में वह करावल में परिवार के साथ रहने लगे. ताहिर हुसैन महज आठवीं पास हैं. उन्होंने साल 2017 में पहली बार चुनाव लड़ा था. वह आप की तरफ से पार्षद चुने गए थे. चुनाव के हलफनामें के मुताबिक ताहिर के पास 18 करोड़ रुपये की जायदाद है.

Trending news