Azam Khan: समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान ने जेल से एक लेटर जारी किया है. जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन को अपनी पॉजीशन साफ करने के लिए कहा है. पूरी खबर पढ़ें
Trending Photos
Azam Khan: समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आज़म खान ने इंडिया गठबंधन पर मुसलमानों की अंदेखी करने का आरोप लगाया है. उनकी तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गा है कि इंडिया ब्लॉक को मुसलमनों की कंडीशन पर अपनी पॉजीशन को साफ करना होगा. वरना मुसलमनों को मुस्तकबिल के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
आज़म खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं. लेकिन, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सागर ने उनका ये मैसेज जारी किया है. अपने इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि समाजवादी पार्टी को रामपुर का मुद्दा उतनी ही ज़ोर शोर से उठाना चाहिए, जितना संभल का मुद्दा उठाया गया. क्योंकि रामपुर में कामयाब तजुर्बे के बाद ही संभल में हमला हुआ है.
आजम खान ने कहा कि रामपुर की तबाही पर इंडिया गठबंधन तमाशायी बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने का काम करता रहा. इंडिया ब्लॉक को अपनी पॉजीशन को साफ करना होगा. वरना मुसलमानों को मुस्तकबिल पर सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा.
अपने इस बयान ने मुसलमानों पर हो रहे हमलों का जिक्र भी किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक को मौजूदा वक्त में मुसलमानों पर हो रहे हमलों पर अपनी पॉजीशन को भी साफ करना होगा. आज़म ने कहा कि दिखावे की हमदर्दी के लिए देश की दूसरी आबादी को खत्म नहीं किया जा सकता है. अपने इस बयान में इबादतगाहों पर हो रहे दावों का भी जिक्र किया और इसे गलत बताया.
संभल की शाही मस्जिद का मामला इस वक्त उरूज पर है. जहां दंगा हुआ और 4 लोगों की मौत भी हुई. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. अब इसके बाद अटाला मस्जिद, दिल्ली की जामा मस्जिद, अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह, वाराणसी की ज्ञानवापि मस्जिद और बदायूं की जामा मस्जिद पर मंदिर होने के दावे किए गए हैं.
बता दें, आज़म खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला पिछले साल बर्थ सर्टिफिकेट केस में दोषी करार देते हुए सात-सात साल की सज़ा सुनाई थी. ये केस 2017 विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है, उस वक्त अब्दुल्लाह आज़म ने रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन पर गलक उम्र दाखिल करने का आरोप लगा था.