Syria: बशर के बाद डर के साए में दुनिया; कहीं विद्रोहियों के हाथ न लग जाए रासायनिक हथियार?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2555156

Syria: बशर के बाद डर के साए में दुनिया; कहीं विद्रोहियों के हाथ न लग जाए रासायनिक हथियार?

Chemical Weapons in Syria: सीरिया में अब विरोधियों के पास सत्ता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि यहां जो रासायनिक हथियार हैं वह विद्रोहियों के हात लग सकते हैं. इल्जाम है कि बशर अल असद ने भी सत्ता में रहते हुए रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है.

Syria: बशर के बाद डर के साए में दुनिया; कहीं विद्रोहियों के हाथ न लग जाए रासायनिक हथियार?

Chemical Weapons in Syria: विद्रोही गुटों के सीरिया पर कब्जे के बाद से देश में मौजूद रासायनिक हथियारों को लेकर चिंताएं जाहिर की जाने लगी हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं ये गलत हाथों में न पड़ जाए. सीरियाई विद्रोही नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी का कहना है कि ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस), उन संभावित साइट्स को सुरक्षित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम कर रहा है, जहां रासायनिक हथियार हो सकते हैं. एटीएस ने पहले ही कहा था कि वह किसी भी हालत में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा. 

सीरिया पर विद्रोहियों का कब्जा
बता दें रविवार को सीरिया की राजधानी पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़ कर भागना पड़ा. उन्होंने करीब 24 साल तक अरब देश पर शासन किया था. इस बीच पेंटागन ने कहा कि अमेरिका संभावित रासायनिक हथियार स्थलों को सुरक्षित करने के बारे में उनके बयानों का स्वागत करता है, लेकिन साथ ही इसने आगाह भी किया कि 'बयान के साथ-साथ कथनी भी जरूरी है.'

सबसे बड़ा रासायनिक हथियार भंडार
आखिर सीरिया में रासायनिक हथियारों का इतिहास क्या है और यह कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं. सीरिया में रासायनिक हथियारों का उत्पादन 1980 के दशक के मध्य में शुरू हुआ. एक दौर ऐसा भी आया जब यह माना जाता था कि सीरिया के पास संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रासायनिक हथियारों का भंडार है. सीरिया के 13 साल से ज्यादा वक्त तक चले गृह युद्ध के दौरान बशर अल-असद पर बार-बार रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल करने का आरोप लगता रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेतावनी दी थी कि इन हथियारों निरंतर उपयोग एक 'लाल रेखा' को पार कर जाएगा जो अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को उचित ठहराएगा. सितंबर 2013 से पहले सीरिया ने सार्वजनिक रूप से रासायनिक हथियार रखने की बात नहीं मानी थी.

यह भी पढ़ें: Syria में नई सत्ता आने से क्यों घबराया हुआ है इजराइल? बमबारी को दिया अप्रूवल

हटा दिए गए हैं हथियार
अमेरिकी धमकी के बाद अल-असद अपने देश के रासायनिक हथियार कार्यक्रम को खत्म करने के लिए रूसी-अमेरिकी समझौते पर सहमत हो गए और रासायनिक हथियारों पर पाबंदी लगाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय संधि में शामिल होने के लिए सहमत हो गए. अंतरराष्ट्रीय रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्ल्यू), को 2013 में सीरिया के रासायनिक हथियारों के भंडार को खत्म करने का काम सौंपा गया था, एक ऐसा काम जिसने संगठन को उस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार जीतने में मदद की. अगले नौ महीनों में, ओपीसीडब्ल्यू ने लगभग 1,100 मीट्रिक टन सरीन, वीएक्स और मस्टर्ड गैस एजेंटों और उनके वितरण तंत्र को खत्म कर दिया, और जून 2014 में प्रमाणित किया कि सीरिया के सभी घोषित हथियार हटा दिए गए हैं. सीरिया के रासायनिक हथियारों के विनाश को लेकर ओपीसीडब्ल्यू ने उस वक्त कहा था कि ये वे हथियार थे, जिन्हें मूल रूप से सीरिया ने अपने शस्त्रागार के हिस्से के रूप में 'घोषित किया था. लेकिन ऐसा संदेह जताया जाता रहा कि सीरिया की सूची पूरी नहीं थी.

रासायनिक हमले का शक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त भी अमेरिका और ओपीसीडब्ल्यू अधिकारियों को शक था कि अल-असद ने अपने कुछ रासायनिक हथियारों को छुपा लिया है. तीन साल बाद 2017 में खान शेखौन में सीरियाई बलों के हमले 80 लोगों की मौत हुई थी. ऐसा माना जाता है कि सरकारी बलों ने हमले में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था. 7 अप्रैल, 2018 को दमिश्क के पास एक हमले में लगभग 50 और लोग मारे गए. इस बार भी अटैक को रासायनिक हमला माना गया. पिछले हफ़्ते तक, अमेरिकी खुफिया एजेंसियां सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियारों के भंडारण स्थलों पर कड़ी निगरानी रख रही थीं. उन्हें डर था कि सरकारी बल कहीं विद्रोहियों को राजधानी पर कब्जा करने से रोकने के लिए बचे हुए रासायनिक हथियार न इस्तेमाल कर लें. 

चोरी हो सकते हैं रासायनिक हथियार
अब जबकि असद सरकार गिर गई है, इस बात की चिंता है कि हथियार चोरी हो सकते हैं या उनका इस्तेमाल किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ जानकार ऐसा मानते हैं कि सीरिया के पास रासायनिक हथियार ज्यादा नहीं है और विद्रोही गुटों के लिए इनका इस्तेमाल करना आसान भी नहीं होगा. जानकारों का कहना है कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करना इतना आसना नहीं होता, जब तक कोई ग्रुप इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल नहीं कर ले, वो इसके इस्तेमाल से बचेगा ही.

Trending news