कुवैत से 700 करोड़ का कर्ज लेकर भागे भारतीय; लोन वापस लेने के लिए सरकार उठा रही कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2547977

कुवैत से 700 करोड़ का कर्ज लेकर भागे भारतीय; लोन वापस लेने के लिए सरकार उठा रही कदम

Kawait News: तकरीबन 1425 केरल के लोगों ने तकरीबन 700 करोड़ रुपये का कुवैत बैंक से लोन लिया है. इसके बाद यह लोग फरार हैं. अब कुवैत सरकार लोन न चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

कुवैत से 700 करोड़ का कर्ज लेकर भागे भारतीय; लोन वापस लेने के लिए सरकार उठा रही कदम

Kawait News: कुवैत से कई भारतीय लोन लेकर भागे हैं. पुलिस ने इनमें से 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. जो लोग लोन लेकर भागे हैं उनमें से ज्यादातर लोग केरल से हैं. कुवैत से कई अधिकारी भारत के केरल राज्य में उन लोगों के खिलाफ और केस दर्ज करने आ रहे हैं, जिन लोगों ने कर्ज लेकर देश छोड़ दिया है. ये मामले कुवैत के नागरिक मुहम्मद अब्दुल वासे कामरान की शिकायत पर दर्ज किए गए हैं.

700 करोड़ का है लोन
आपको बता दें कि तकरीबन 1425 केरलावासी जिनमें 700 नर्स भी शामिल हैं, ने कुवैत छोड़कर दूसरे देशों में पनाह ले ली है. कुवैत अधिकारियों के मुताबिक तकरीबन 700 करोड़ रुपये का लोन कुवैत से लिया गया और उसे नहीं लौटाया गया है. केरल पुलिस ने इस मामले को बहुत ही सिरियस लिया है. इन मामलों को हल करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा गया है.

केरल में दर्ज हुए केस
एक केस केरल के कोट्टायम जिले में मौजूद कुमाराकोम में दर्ज किया गया है. ये लोन अल-किबला, मुबारक-अल कबीर स्ट्रीट, सफात और कुवैत में मौजूद गल्फ बैंक की तरफ से दिए गए. सूत्रों ने बताया है कि कुवैत के बैंक अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें केरल पुलिस से बहुत अच्छा सपोर्ट मिला है, इसलिए वह और ज्यादा केस दर्ज कराने के लिए भारत आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: India Kuwait: कुवैत के क्राउन प्रिंस से मिले PM मोदी; इस बात पर दोनों हुए सहमत

लोन लेने के बाद छोड़ा देश
फिलहाल केरल के कोट्टायम और एरनाकुलम जिलों में 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं. यह मामला तब सामने आया जब कुवैत के बैंकों ने अब्जर्व किया कि लोन वक्त पर नहीं चुकाया जा रहा है. यह भी पाया गया कि जिन लोगों ने 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक लोन लिया है, उन्होंने देश छोड़ दिया है. वह अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कैनडा के अलावा भारत के कई राज्यों में रह रहे हैं.

कोरोना के वक्त लिया लोन
ख्याल रहे कि कुवैत का पैसा सबसे बड़ा है. एक कुवैत की कीमत 275 रुपये है जबकि एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 89 रुपये है. केरल के कई लोग कुवैत में रहते हैं. यहां सबसे ज्यादा नर्स रहती हैं. ज्यादातर लोगों ने कोरोना के वक्त कर्ज लिया था. कोरोना की वजह से इन लोगों की जॉब चली गई जिसकी वजह से उन्होंने देश छोड़ दिया.

Trending news