स्पेन के बाद आयरलैंड और नॉर्वे ने फिलिस्तीन को दी देश के तौर पर मान्यता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2267917

स्पेन के बाद आयरलैंड और नॉर्वे ने फिलिस्तीन को दी देश के तौर पर मान्यता

Palestine: गाजा में जारी हिंसा के बीच स्पेन के बाद आयरलैंड और नॉर्वे ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है. इससे इसराइल को एक बड़ा झटका के रुप में माना जा रहा है. कुछ दिन पहले इन तीनों देश ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने का ऐलान किया था. 

स्पेन के बाद आयरलैंड और नॉर्वे ने फिलिस्तीन को दी देश के तौर पर मान्यता

Palestine: स्पेन के बाद आयरलैंड और नॉर्वे ने फिलिस्तीन को आधिकारिक रूप से देश के तौर पर मान्यता दे दी है. ये तीनों देश उन 140 देशों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दे रखी है. 

आयरलैंड ने जारी किया बयान
इस बीच आयरलैंड ने बयान जारी कर कहा, ''सरकार फिलिस्तीन को संप्रभु और स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देती है. हम डबलिन और रामल्लाह के बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने पर सहमत हुए हैं. आयरलैंड के राजदूत को फिलिस्तीन में नियुक्त किया जाएगा और रामल्लाह में आयरलैंड का दूतावास बनाया जाएगा.''

नॉर्वे ने कही ये बात
वहीं, नॉर्वे ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देते हुए इसे विशेष दिन करार देते हुए कहा, "वो बीते 30 साल से फिलिस्तीन राज्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. फिलिस्तीन को देश का दर्जा नॉर्वे-फिलिस्तीन के संबंधों के लिए खास अहमियत रखता है.''

स्पेन ने दी देश के तौर पर मान्यता
स्पेन ने भी फिलिस्तीन के देश का दर्जा दिया है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने कहा, ''इस फैसले का सिर्फ एक मकसद है. इसराइल और फि लस्तीन के बीच शांति की कोशिशों में योगदान देना है. फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देना ना सिर्फ इतिहास के साथ न्याय का विषय है, बल्कि यह वक्त की जरूरत भी है. शांति का समाधान निकालने का यह सिर्फ एक तरीका है.''

तीनों देशों ने किया था ये ऐलान
वाजेह हो कि हमास और इसराइल में पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 से जंग जारी है. इस हिंसा में अब तक 36 हजार से ज्यादा मासूम लोगों की मौत हुई है. जबकि 79 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जारी हिंसा के बीच इन तीन देशों ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है. इससे इसराइल को एक बड़ा झटका के रुप में माना जा रहा है. कुछ दिन पहले इन तीनों देश ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने का ऐलान किया था. 

Trending news