ICC U-19 World Cup 2024 Live Streaing: ICC अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का 15वां एडिशन आज यानी 19 जनवरी 2024 से साउथ अफ्रीका की मेजबानी में शुरू हो चुका है. इस मौके पर आइए जानते हैं मेगा इवेंट का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट का पूरा विवरण.
Trending Photos
ICC U-19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का 15वां एडिशन आज यानी 19 जनवरी 2024 से साउथ अफ्रीका की मेजबानी में शुरू हो चुका है. इस बार अंडर-19 मेगा इवेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं, टूर्नामेंट में टोटल 41 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच साउथ अफ्रीका के चार अलग-अलग ग्राउंड पर होंगे. जबकि 16 टीमों को ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी समेत 4 समूहों में बांटा गया है.
बता दें कि पिछला आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया था, जहां भारत ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था. फिलहाल, टीम इंडिया को ग्रुप ए में अमेरिका, बांग्लादेश और आयरलैंड के साथ रखा गया है.
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम आयरलैंड और साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच डबल हेडर मुकाबला होगा. वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा.इस मौके पर आइए जानते हैं मेगा इवेंट का पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट का पूरा विवरण.
भारत में यहां पर देखें मैच?
ICC U19 वर्ल्ड कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल, टीवी और लैपटॉप पर आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं. जबकि टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट देख पाएंगे. वहीं, सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप
ग्रुप ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए.
ग्रुप बी: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका ( मेजबान ) और वेस्ट इंडीज.
ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे.
ग्रुप डी: अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान.
ग्रुप ए की सभी टीमों का स्क्वाड
भारत: उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, और नमन तिवारी.
बांग्लादेश: महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), अहरार अमीन, शेख परवेज जिबोन, रफी उज्जमान रफी, रोहनात दौला बोरसन, इकबाल हसन इमोन, वसी सिद्दीकी, आशिकुर रहमान शिबली, जिशान आलम, चौधरी एमडी रिजवान, आदिल बिन सिद्दीक, मोहम्मद अशरफुज्जमान बोरानो, अरिफुल इस्लाम, शिहाब जेम्स, और मारुफ मृधा.
आयरलैंड: फिलिप ले रॉक्स (कप्तान), ओलिवर रिले, गेविन रॉल्स्टन, मैथ्यू वेल्डन, रूबेन विल्सन। गैर-यात्रा रिजर्व: एडम लेकी, हेडन मेल्ली, जेम्स वेस्ट, मैकडारा कॉसग्रेव, हैरी डायर, डैनियल फोर्किन, कियान हिल्टन, रयान हंटर, फिन ल्यूटन, स्कॉट मैकबेथ, कार्सन मैकुलॉ, जॉन मैकनेली और जॉर्डन नील.
यूएसए: ऋषि रमेश (कप्तान), उत्कर्ष श्रीवास्तव, अतींद्र सुब्रमण्यन, अमोघ अरेपल्ली, रेयान भगानी, आर्यन बत्रा, खुश भलाला, प्रणव चेट्टीपलायम, आर्य गर्ग, सिद्दार्थ कप्पा, भाव्या मेहता, आरिन नाडकर्णी, मानव नायक, पार्थ पटेल और आर्यमन सूरी . रिजर्व: अर्जुन महेश, अंश राय, आर्यन सतीश.