Women's T20 World Cup 2024 Schedule: ICC ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. बांग्लादेश की मेजबानी में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमें शामिल हिस्सा लेंगी. खिताबी मुकाबला 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा.
Trending Photos
Women's T20 World Cup 2024 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी. बांग्लादेश की मेजबानी में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमें शामिल हिस्सा लेंगी. सभी दस टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप्स में बांटा गया है. भारत को ए ग्रुप में रखा गया है, जिसमें ऑस्टेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम है. भारत इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा.
वहीं, ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और क्वालीफायर से आने वाली 2 की टीम को रखा गया है. टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे, जो कि 19 दिनों तक बांग्लादेश के ढाका और सिलहट के मैदान में आयोजित होंगे.
ऐसे में सबकी निगाहें चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के मैच पर टिकी हुई हैं. महिला टी20 वर्ल्डकप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम क्वालीफायर-1 की टीम से भिड़ेगी. जबकि टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से 13 अक्टूबर को होगी.
आईसीसी इवेंट में हर टीम कुल चार ग्रुप मैच खेलेंगी. यहां सफल होने वाली टीमें अगले दौर में पहुंचेगी, जहां वे सेमीफाइनल में खेलेंगी. यह मुकाबला 17 और 18 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसके बाद 20 अक्टूबर खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप विवरण:-
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1 की विजेता टीम.
ग्रुप बी: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, क्वालीफायर 2 की विजेता टीम
महिला टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल:-
3 अक्टूबर: ENG vs SA, ढाका
3 अक्टूबर: BAN vs क्वालीफायर 2, ढाका
4 अक्टूबर: AUS vs क्वालीफायर 1, सिलहट
4 अक्टूबर: IND vs NZ, सिलहट
5 अक्टूबर: SA vs WI, ढाका
5 अक्टूबर: BAN vs ENG, ढाका
6 अक्टूबर: NZ vs क्वालीफायर 1, सिलहट
6 अक्टूबर: IND बनाम PAK, सिलहट
7 अक्टूबर: WI vs क्वालीफायर 2, ढाका
8 अक्टूबर: AUS vs PAK, सिलहट
9 अक्टूबर: BSN vs WI, ढाका
9 अक्टूबर: IND vs क्वालीफायर 1, सिलहट
10 अक्टूबर: SA vs क्वालीफायर 2, ढाका
11 अक्टूबर: AUS vs NZ, सिलहट
11 अक्टूबर: PAK vs क्वालीफायर 1, सिलहट
12 अक्टूबर: ENG vs WI, ढाका
12 अक्टूबर: BAN vs SA, ढाका
13 अक्टूबर: PAK vs NZ, सिलहट
13 अक्टूबर: IND vs AUS, सिलहट
14 अक्टूबर: ENG vs क्वालीफायर 2, ढाका
17 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल, सिलहट
18 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल, ढाका
20 अक्टूबर: फाइनल, ढाका