अभी से निप्टाना शुरू कर दें बैंक से जुड़े सारे काम; जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2261255

अभी से निप्टाना शुरू कर दें बैंक से जुड़े सारे काम; जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in June 2024: अगर आपका बैंक से कोई काम है तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि अगले महीने जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें रविवार के अलावा इलाकाई छुट्टियां भी शामिल हैं.

अभी से निप्टाना शुरू कर दें बैंक से जुड़े सारे काम; जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in June 2024: हमें बैंक से अक्सर काम पड़ताह है. बैंक शाखाएं हर दूसरे शनिवार (दूसरे और चौथे) और सभी रविवार को बंद रहती हैं. इसके अलावा सार्वजनिक छुट्टियां भी हैं जिसकी वजह से बैंक बंद रहते हैं. सार्वजनिक छुट्टियों में कुछ देशव्यापी होती हैं तो कुछ राज्य स्थानीय परंपराओं के आधार पर. कुछ सामान्य राष्ट्रीय छुट्टियां हैं जिनमें बैंक बंद रहते हैं, इनमें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और क्रिसमस शामिल हैं. धार्मिक त्योहारों पर भी बैंक बंद रहते हैं. लेकिन ये तारीखें हर साल बदलती रहती हैं. उदाहरण के तौर पर दिवाली, दशहरा, ईद, गणेश चतुर्थी और बुद्ध पूर्णिमा. जून 2024 में कोई भी राष्ट्रव्यापी छुट्टी नहीं है जो पूरे देश पर लागू हो, लेकिन खास राज्यों में कुछ क्षेत्रीय छुट्टिया. मनाई जाती हैं.

अगर आपका बैंक से काम लगता रहता है, तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका बैंक किस-किस दिन बंद रहेगा. इसी हिसाब से आपको अपने सारे काम निपटा लेने होंगे. यहां हम बता रहे हैं कि जून में किस दिन किन वजहों से किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे.

2 जून 2024, रविवार: तेलंगाना स्थापना दिवस (तेलंगाना)

9 जून 2024, रविवार: महाराणा प्रताप जयंती (हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान)

10 जून 2024, सोमवार: श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस (पंजाब) 

14 जून 2024, शुक्रवार: पाहिली राजा (उड़ीसा) 

15 जून 2024, शनिवार: राजा संक्रांति (उड़ीसा)

15 जून 2024, शनिवार: वाईएमए दिवस (मिजोरम)

17 जून 2024, सोमवार: बकरीद/ईद-अल-अधा (कुछ राज्यों को छोड़कर राष्ट्रीय अवकाश)

21 जून 2024, शुक्रवार: वट सावित्री व्रत (कई राज्य)

22 जून 2024, शनिवार: संत गुरु कबीर जयंती (छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब)

30 जून 2024, रविवार: रेमना नी (मिजोरम)

आपकों बता दें कि बैंकिं की छुट्टियां बदल भी सकती हैं या अतिरिक्त छुट्टियां भी शामिल हो सकती हैं. छुट्टी कैलेंडर में किसी भी अपडेट या संशोधन के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक और आपकी संबंधित राज्य सरकारों की आधिकारिक घोषणाओं को देखें.

Trending news