शाकिब अल हसन को लगा बड़ा झटका, ECB ने इस वजह से लगाया बैन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2557935

शाकिब अल हसन को लगा बड़ा झटका, ECB ने इस वजह से लगाया बैन

Shakib Al Hasan: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को अपने देश में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है. इसी साल सितंबर में समरसेट के खिलाफ मैच में सरे की ओर से खेलने वाले शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी.

शाकिब अल हसन को लगा बड़ा झटका, ECB ने इस वजह से लगाया बैन

Shakib Al Hasan: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर बड़ी कार्रवाई की है. ईसीबी ने शाकिब को अपने देश में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है. ईसीबी ने इस बाएं हाथ के स्पिनर के गेंदबाजी एक्शन की वजह से शाकिब को सभी टूर्नामेंट में गेंबाजी करने से बैन किया है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में की गई एक स्वतंत्र जांच के बाद लिया है, जिसमें शाकिब के एक्शन को गलत पाया गया है. इसी साल सितंबर में समरसेट के खिलाफ मैच में सरे की ओर से खेलने वाले शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी. फील्ड अंपायर स्टीव ओ'शॉघनेसी और डेविड मिलिंस ने यह शिकायत की थी. शाकिब ने इस मैच में नौ विकेट लिए थे. इसके बाद शाकिब के गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई जिसमें उनका एक्शन नियमों के मुताबिक नहीं पाया गया और इसी वजह से ईसीबी ने उन पर बैन लगा दिया है.

इस वजह से किया गया है बैन
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक उनकी कोहनी तय सीमा 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है और इसलिए उनका गेंदबाजी एक्शन गलत है. उन पर 10 दिसंबर 2024 से बैन लगेगा. इसके बाद ईसीबी के नियमों के मुताबिक शाकिब के बॉलिंग एक्शन पर नजर रखी जाएगी. जब तक वह अपने बॉलिंग एक्शन में सुधार नहीं कर लेते और दोबारा जांच में पास नहीं हो जाते, तब तक वह ईसीबी के किसी भी टूर्नामेंट में बॉलिंग नहीं कर सकते.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "यह निलंबन 10 दिसंबर 2024 से लागू होगा, और अवैध गेंदबाजी एक्शन के साथ रिपोर्ट किए गए गेंदबाजों की समीक्षा के लिए ईसीबी के नियमों में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करेगा. शाकिब ईसीबी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने के लिए अयोग्य हैं, जब तक कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन का स्वतंत्र पुनर्मूल्यांकन नहीं कर लेते."

Trending news