DEL-W vs GUJ-W Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स के परफॉर्म करने की पूरी संभावना! जानें टीम और पिच रिपोर्ट
Advertisement

DEL-W vs GUJ-W Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स के परफॉर्म करने की पूरी संभावना! जानें टीम और पिच रिपोर्ट

DEL-W vs GUJ-W Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको मैच की ड्रीम11 टीम (DEL-W vs GUJ-W Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

DEL-W vs GUJ-W Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स के परफॉर्म करने की पूरी संभावना! जानें टीम और पिच रिपोर्ट

DEL-W vs GUJ-W Dream11 Prediction: आज दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. वुमेन प्रीमियर लीग (WPL 2023) के इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन की जा रही है. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल 5 में से 4 मैच जीतक तीसरे स्थान पर है. वहीं गुजरात जायंट्स ने  5 में से केवल एक मैच जीता है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल काफी मजबूत कंडीशन में हो जाती है. आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच मुंबई के Brabourne Stadium में खेला जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको दिल्ली कैपिटल बनाम गुजरात जायट्स का ड्रीम11 प्रिडिक्शन (del w vs guj w dream11) बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम आपको पिच रिपोर्ट भी प्रदान करेंगे. तो चलिए जानते हैं.

दिल्ली कैपिटल बनाम गुजरात जायंट्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन (DEL-W vs GUJ-W Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- शेफाली वर्मा (Shefali Verma)
बैटर-  सोफी डंकले (Sophie Dunkley), हरलीन देओल (Harleen Deol), जेआई रोड्रिग्स (JI Rodrigues), एमएम लैनिंग (MM Lanning)
ऑलराउंडर- दयालालन हेमलथा (Dayalalan Hemalatha), एशलेग गार्डनर (Ashleigh Gardner), मरीजाने कप (Marizanne Kapp), किम गर्थ (KJ Garth),
बॉलर- जेएल जोनासन (JL Jonassen), शिखा पांडे (Shikha Pandey)

दिल्ली कैपिटल बनाम गुजरात पिच रिपोर्ट (Pitch Report DEL-W vs GUJ-W)

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच Brabourne Stadium स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां की पिच स्पिनर्स को काफी सपोर्ट करती है. इस पिच पर स्कोर अच्छा जाने की उम्मीद है. ड्यू आने के बाज प्लेयर्स को काफी दिक्कतों का सामना कर ना पड़ सकता है.

गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (Gujarat Giants Playing 11)

एस मेघना, सर डंकले, एच देओल, टीपी कंवर, अश्विनी कुमारी, डी हेमलता, ए गार्डनर, स्नेह राणा (सी), केजे गर्थ, एस वर्मा, ए सदरलैंड

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 (Delhi Capitals Playing 11)

जी रोड्रिग्स, एमएम लैनिंग (सी), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसे, एम कप्प, टी भाटिया, जेएल जोनासेन, एस पांडे, राधा यादव, टी नॉरिस, ए रेड्डी.

Trending news