IND Vs AUS: 'गाबा' में टीम इंडिया का आखिरी मैच...., जानें आखिर ऐसा क्यों?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2557245

IND Vs AUS: 'गाबा' में टीम इंडिया का आखिरी मैच...., जानें आखिर ऐसा क्यों?

Gabba Test, IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये टेस्ट 14 दिसंबर को भारतीय समयनुसार सुबह 5:30 से शुरू होगा. लेकिन, जैसे ही भारतीय टीम इस मैदान पर कदम रखेगी यह इस मैदान पर उसका आख़िरी मुकाबला होगा. आखिर ऐसा क्यों? आइए जानते हैं.....

IND Vs AUS: 'गाबा' में टीम इंडिया का आखिरी मैच...., जानें आखिर ऐसा क्यों?

IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सबसे हाई-प्रोफाइल सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के ऐतिहासिक 'गाबा' स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की एक बार फिर निगाहें ‘गाबा’ फ़तह करने पर टिकी हुई है. भारत गाबा में आखिरी बार साल 2021 में जीत हासिल की थी. इसी जीत को लय को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया 'गाबा' के मैदान में ऊतरेगी. 

हालांकि, यहां सबसे दुख की बात यह है कि टीम इंडिया का यह मुकाबला 'गाबा' के मैदान पर आख़िरी टेस्ट मैच साबित होगा.  आखिर ऐसा क्यों है? आइए इसके पीछे की वजह को जानते हैं कि जानते हैं कि क्यों इस मैच के बाद भारतीय टीम कभी गाबा पर खेलने नहीं ऊतरेगी.

'गाबा' में आखिरी बार टीम इंडिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले का हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये टेस्ट 14 दिसंबर को भारतीय समयनुसार सुबह 5:30 से शुरू होगा. लेकिन, जैसे ही भारतीय टीम इस मैदान पर कदम रखेगी यह इस मैदान पर उसका आख़िरी मुकाबला होगा. दरअसल, साल 2032 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कंधों पर है. इसलिए इन खेलों की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस स्टेडियम का कायाकल्प करने जा रही है और इसे विश्व के सबसे बड़े आयोजनों के लिए तैयार कर रही है.

नवीनीकरण में 1375 करोड़ रूपये होंगे खर्च
बता दें कि, गाबा के मैदान पर ही ओलंपिक 2032 खेलों की ओपनिंग सेरेमनी और यहीं पर क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी. इसके अलावा टूर्नामेंट के बीच में यहां पर कई कॉम्पिटिशन और मैच होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक,  इस क्रिकेट स्टेडियम आधुनिक स्टेडियम में तब्दील करने में कुल 1375 करोड़ रुपये का खर्च किए जाएंगे. नवीनीकरण के बाद  इस स्टेडिमय में दर्शकों के बैठने की क्षमता 50 हजार तक हो जाएगी. हालांकि, यहां पर अभी भी 42,000 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. यानी मैदान के अंदर 8 हजार कुर्सियां बढ़ जाएगी. 

'गाबा' में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मैच? 
गाबा में टीम इंडिया का ये आख़िरी मैच होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का नहीं. ऐसा इसलिए कि इस मैदान पर आख़िरी मैच साल 2025-26 एशेज सीरीज के दौरान भी खेला जाएगा, जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे हाई वोल्टेज सीरीज है. पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 'गाबा' में 4 से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जो इस ग्राउंड का आख़िरी मैच साबित होगा.

Trending news