AUS vs WI Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement

AUS vs WI Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

AUS vs WI 3rd ODI Dream 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच ODI सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा. ये मैच मनुका ओवल ग्राउंड, कैनबरा  में होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

AUS vs WI Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं ड्रीम11 टीम; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

AUS vs WI 3rd ODI Dream 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. केंगारू टीम ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब तीसरे मुकाबले दोनों टीमों की भिड़ंत 6 फरवरी को होगी. मेजबान टीम इस मैच को भी जीतकर कैरीबियाई टीम पर 3-0 से सफाया दर्ज करना चाहेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैच काफी शानदार ढंग से जीते, इसलिए आखिरी  मैच में  कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है. जिससे वेस्टइंडीज को एक अच्छा मौका मिलेगा ताकि वे कम से कम आखिरी वनडे जीत सकें.इस मौके पर हम आपको ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम 11 टीम (  AUS vs WI 3rd ODI Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं.  

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( AUS vs WI 3rd ODI Dream 11 Prediction )

विकेटकीपर: शाई होप (Shai Hope ), जोश इंगलिस ( Josh Inglis ).
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ ( Steven Smith ), के कार्टी ( Keacy Carty ).
ऑलराउंडर: रोस्टन चेज़ ( Rostomn Chase ), कैमरून ग्रीन ( Cameron Green ), आरोन हार्डी ( Aron Hardie ), रोमारियो शेफर्ड ( Romario Shepherd ), विल सदरलैंड ( W Sutherland ) 
गेंदबाज: सीन एबॉट ( Sean Abott ), अल्जारी जोसेफ ( Alzari Joseph ).

कप्तान Choice 1: कैमरन ग्रीन ( Cameron Green ) | उप-कप्तान: जोश इंग्लिस ( Josh Inglis ).
कप्तान Choice 2: आरोन हार्डी ( Aron Hardie ) | उप-कप्तान: स्टीव स्मिथ ( Steven Smith ).

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पिच रिपोर्ट ( Australia Vs West Indies Pitch Report )

कैनबरा की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार है. इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा और गेंदों में ज्यादा मूवमेंट देखने को मिलेगी. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलने ती उम्मीद है. जबकि यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा चुनौती मिलेगी. मतलब यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.  

कैनबरा में अगर मौसम की बात करें तो, यहां पर मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह से खेल बीच में कुछ देर के लिए रूक सकता है. वहीं, 100 फीसद आर्द्रता के साथ 20 फीसद बारिश होने का अनुमान है. जबकि यहां पर तापमान लगभग 20°C रहने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11 ( Australia Vs West Indies Probable Playing 11 )

 

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 ( Australia Probable Playing 11 )

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, विल सदरलैंड, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11 ( West Indies Probable Playing 11 )
एलिक अथानाज़े, जस्टिन ग्रीव्स, कजॉर्न ओटले, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), केसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओशाने थॉमस.

Trending news