AUS vs NZ Head To Head: धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड का इम्तिहान, भारत में कीवीज से कभी नहीं हारे हैं कंगारू
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1932697

AUS vs NZ Head To Head: धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड का इम्तिहान, भारत में कीवीज से कभी नहीं हारे हैं कंगारू

AUS vs NZ Head To Head: ऑस्ट्रेलिया (AUS) बनाम न्यूजीलैंड (NZ) के बीच वर्ल्ड कप का 27वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में होगा. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए ODI मैचों के रिकॅार्ड, जो आपको बताएगा कौन किस पर कितना भारी है? 

 

AUS vs NZ Head To Head: धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड का इम्तिहान, भारत में कीवीज से कभी नहीं हारे हैं कंगारू

AUS vs NZ Head To Head: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का सामना अगले मैच में न्यूजीलैंड से होगा. दोनों के बीच ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सुबह 10:30 बजे से होगा. पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद बेहतरीन वापसी की है. कंगारू टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की है. पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड पर वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगारतार चार मैचों में जीती है. हालांकि, पिछले मुकाबले में मेजबान भारत से हार का सामना करना पड़ा है. इस मौके पर हम आपको दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबले के हेड-टू-हेड बताने वाले हैं.       

ODI में AUS बनाम NZ हेड-टू-हेड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट 49 साल में कुल 141 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे में न्यूजीलैंड पर बहुत ज्यादा भारी है. कंगारू टीम कीवी से 95-39 से आगे है. जबकि सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.   

वर्ल्ड कप में AUS बनाम NZ हेड-टू-हेड
वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं. यहां भी ऑस्ट्रलिया की टीम कीवीज पर भारी है. कंगारू टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं न्यूजीलैंड ने 3 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है.  
 
भारत में कौन किस पर भारी 
दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर 8 मुकाबले खेले गए हैं. साल 1987 में  इंडिया में दोनों के पहला मैच हुआ था. यहां भी ऑस्ट्रेलिया का पलरा ज्यादा भारी है, क्योंकि मेन इन येलो ने सभी 8 मैचों में कीवीज टीम को शिकस्त दी है.   

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप स्क्वाड
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस ( विकेटकीपर ), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट , ट्रैविस हेड.

न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप स्क्वाड 
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम.

Trending news