5 जनवरी को ही हुआ था क्रिकेट का ऐतिहासिक मैच, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड थे आमने सामने
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2045377

5 जनवरी को ही हुआ था क्रिकेट का ऐतिहासिक मैच, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड थे आमने सामने

5 Jan History​: पांच जनवरी 1971 को इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया था. लेकिन यह मुकाबला 50-50 का नहीं हुआ था, बल्कि 40-40 ओवर का खेला गया था.

 

5 जनवरी को ही हुआ था क्रिकेट का ऐतिहासिक मैच, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड थे आमने सामने

5 Jan History​: मौजूदा वक्त में क्रिकेट मैच कई फॉर्मेटों में खेली जाती है. टी-20 प्रारूप क्रिकेट प्रशंसकों का सबसे पसंदीदा है. क्रिकेट का असली मजा अभी भी टेस्ट क्रिकेट में ही है. हालांकि, ऐसे  प्रशंसकों की भी कमी नहीं जो वनडे फॉर्मेट में असली रोमांच ढूंढते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट किन-किन देशों के बीच और कब खेला गया था? अगर नहीं तो आइए इस लेख में सब कुछ जानते हैं.

दरअसल,  पहला एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच आज ही के दिन करीब 53 साल पहले खेला गया था. इन दिनों भले ही वनडे मुकाबला 50-50 ओवर का होता है, लेकिन यह पहला मैच 40-40 ओवर का खेला गया था.

ODI इतिहास में इंग्लैंड के जॉन एडरिच के नाम है ये खास रिकॉर्ड?
पांच जनवरी 1971 की साल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन है. इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच को सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. ये मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच के हीरो रहे इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. एडरिच वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल करने वाला खिलाड़ी भी है. हालांकि, इस मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हार का समाना करना पड़ा था.    

इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए. टीम के लिए जॉन एडरिच ने 82 बेहतरीन पारी खेली थी. जबकि इंग्लैंड के कप्तान रे इलिंगवर्थ ( Ray Illingworth ) ने  सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके थे.
 
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ईयान चैपल ने सबसे ज्यादा 60 रनों पारी खेली. जबकि कप्तान बिल लॉरी ने 27 रनों का योदगान दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से मिले 191 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला एकदिवसीय टीम  ( England vs Australia 1971 1ST ODI Team )

ऑस्ट्रेलिया की टीम: बिल लॉरी (कप्तान), कीथ स्टैकपोल, इयान चैपल, डग वाल्टर्स, इयान रेडपाथ, ग्रेग चैपल, रॉड मार्श (विकेटकीपर), एशले मैलेट, गार्थ मैकेंजी, एलन कोनोली, एलन थॉमसन.

इंग्लैंड की टीम: सर ज्योफ बॉयकॉट, जॉन एड्रिच, कीथ फ्लेचर, बेसिल डी ओलिवेरा, जॉन हैम्पशायर, सर कॉलिन काउड्रे, रे इलिंगवर्थ (कप्तान), एलन नॉट (विकेटकीपर), जॉन स्नो, केन शटलवर्थ, पीटर लीवर.

 

 

Trending news