गाजा पर गरजा इजरायल, 21 फिलिस्तीनियों की मौत... जवाबी रॉकेटों ने मचाई तबाही

गाजा पट्टी पर जारी इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 21 फिलीस्तीनी मारे गए और 64 घायल हो गए. गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने बुधवार को संवाददाताओं को भेजे एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली मिसाइलों के छर्रे लगने से 12 नागरिकों सहित 21 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2023, 10:31 AM IST
  • मिस्र की मध्यस्थता के बीच हुआ संघर्ष विराम
  • ताजा घटनाक्रम को लेकर यूएन प्रमुख चिंतित
गाजा पर गरजा इजरायल, 21 फिलिस्तीनियों की मौत... जवाबी रॉकेटों ने मचाई तबाही

नई दिल्लीः गाजा पट्टी पर जारी इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 21 फिलीस्तीनी मारे गए और 64 घायल हो गए. गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने बुधवार को संवाददाताओं को भेजे एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली मिसाइलों के छर्रे लगने से 12 नागरिकों सहित 21 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए.

फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के तीन वरिष्ठ सदस्य मारे गए

फिलिस्तीनी गुटों के सैन्य अभियानों के गाजा स्थित संयुक्त कक्ष ने बुधवार को दक्षिणी और मध्य इजरायल में रॉकेटों की बौछार करने का दावा किया. जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के तीन वरिष्ठ सदस्य मारे गए. इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने अपने बयानों में कहा कि इजरायली सेना ने मिसाइलों की ओर से फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के सैन्य बुनियादी ढांचे से संबंधित दर्जनों सैन्य चौकियों, साइटों और गुर्गों को निशाना बनाया.

गाजा पट्टी से 300 से ज्यादा रॉकेट इजरायल में दागे गए

इजरायली रेडियो ने बताया कि दक्षिणी और मध्य इजरायल में गाजा पट्टी से 300 से अधिक रॉकेट और प्रोजेक्टाइल दागे गए थे. इनमें से इजरायली सेना के आयरन डोम ने अधिकांश रॉकेटों को रोक दिया. इस बीच गाजा-सत्तारूढ़ हमास के पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हनीयेह को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र, मिस्र और कतर से फोन कॉल प्राप्त हुए, जो बढ़ते तनाव को समाप्त करने के लिए फिलिस्तीनी एन्क्लेव और इजरायल के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं.

फोन कॉल के दौरान, हनीयेह ने मध्यस्थों के साथ गाजा के खिलाफ इजरायल की आक्रामकता से निपटने के तरीकों पर चर्चा की.

मिस्र की मध्यस्थता के बीच हुआ संघर्ष विराम

इजरायली आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि हमले के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को सुरक्षा परामर्श किया. कई स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि मिस्र की मध्यस्थता से इजरायल और गाजा के उग्रवादियों के बीच संघर्ष विराम हो गया है.

हालांकि, नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पट्टी के खिलाफ उनके देश का आक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि ऑपरेशन जल्द ही खत्म हो जाएगा.

ताजा घटनाक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख चिंतित

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस गाजा में नवीनतम सुरक्षा घटनाक्रमों और जारी तनाव को लेकर गहरी चिंता के साथ नजर रखे हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने यह बात कही है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक के हवाले से एक बयान में कहा, महासचिव बच्चों और महिलाओं सहित नागरिकों के जीवन के नुकसान की निंदा करते हैं, जिसे वह अस्वीकार्य मानते हैं और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए.

इजरायल को अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए

उन्होंने कहा कि इजरायल को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए. प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने गाजा से इजराइल में अंधाधुंध रॉकेट लॉन्च करने की भी निंदा की. हक ने कहा, महासचिव ने सभी संबंधित पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और शत्रुता को तुरंत रोकने के लिए काम करने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़िएः Amritsar Blast: स्वर्ण मंदिर के पास फिर धमाका, पुलिस ने केस सुलझाया, 5 लोग गिरफ्तार

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़