इमरान खान को पाकिस्तान में लगा बड़ा झटका, कई नेता छोड़ रहे हैं पार्टी का साथ

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुई देशव्यापी हिंसा के मद्देनजर, 18 से अधिक सदस्यों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. पता चला है कि 50 से अधिक अन्य भी विदाई की तैयारी कर रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, खान के कुछ बहुत करीबी सहयोगी सहित पीटीआई के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2023, 03:14 PM IST
  • 9 मई की हिंसा के बाद कई नेता छोड़ रहे पीटीआई का साथ
  • इमरान खान को पाकिस्तान में लगा एक और बड़ा झटका
इमरान खान को पाकिस्तान में लगा बड़ा झटका, कई नेता छोड़ रहे हैं पार्टी का साथ

नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुई देशव्यापी हिंसा के मद्देनजर, 18 से अधिक सदस्यों ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. पता चला है कि 50 से अधिक अन्य भी विदाई की तैयारी कर रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, खान के कुछ बहुत करीबी सहयोगी सहित पीटीआई के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि देश विरोधी एजेंडे का समर्थन नहीं किया जा सकता और न ही देश के सैन्य प्रतिष्ठान पर हमलों को बर्दाश्त किया जा सकता है.

इन नेताओं ने छोड़ दिया इमरान खान का साथ
पीटीआई के जिन नेताओं ने अपनी विदाई की घोषणा की है उनमें मलिक अमीन असलम, मुहम्मद अमजद, इमरान अली शाह, आमेर महमूद कियानी, मुहम्मद बाकी मौलवी और संजय गंगवानी शामिल हैं. इस बीच, मुल्तान से पीटीआई के 10 सदस्यों ने भी पार्टी छोड़ दी है. जाने वाले नेताओं ने कहा है कि पीटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक अराजकता, हिंसा और सैन्य प्रतिष्ठानों पर लक्षित हमलों को देखने के बाद, पार्टी का हिस्सा बने रहना असंभव हो गया है.

एक नेता ने कहा, कोई भी देशभक्त पाकिस्तानी देश विरोधी एजेंडे का हिस्सा नहीं बनेगा. दुर्भाग्य से, 9 मई को जो हुआ और जिन्होंने इसका नेतृत्व किया और इसे उकसाया, उन्हें पाकिस्तानी नहीं कहा जा सकता. पूर्व मंत्री और खान के करीबी सहयोगी कियानी ने कहा कि वह एक बहुत मजबूत सैन्य परिवार की पृष्ठभूमि से आते हैं और पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने जो किया उसे सही नहीं ठहराया जा सकता.

अलग होने की तैयारी कर रहे हैं कई पीटीआई नेता
उन्होंने कहा, मैं पीटीआई से अलग हो रहा हूं. हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों और संस्थान पर हमला करने वालों को सही नहीं ठहरा सकता या उनके साथ खड़ा नहीं हो सकता. यह देश विरोधी एजेंडा कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं कभी खड़ा नहीं हो सकता. जानकार सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि पंजाब प्रांत से भी काफी संख्या में पीटीआई नेता अलग होने की तैयारी कर रहे हैं.

मैं कह सकता हूं कि जहांगीर तरीन, उनके सहयोगी राजनीतिक नेताओं और पीटीआई के कई नेताओं के बीच सक्रिय संपर्क चल रहा है. उनसे पीटीआई और इमरान खान को छोड़कर पीटीआई का ज्यादा मजबूत गुट बनाने और देश में राजनीति करते रहने का आग्रह किया जा रहा है.
(इनपुट- आईएएनएस)

इसे भी पढ़ें- जहां हुई थी 2 लाख लोगों की हत्या, वहां क्यों जा रहे पीएम मोदी, 66 साल बाद किसी भारतीय पीएम का होगा दौरा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़