लंदन: कृषि शोधकर्ताओं ने मानव मूत्र का खाद के रूप में इस्तेमाल किया है. दावा है कि इससे पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में फसल की उपज 30 फीसद तक बढ़ गई है.
क्यों पड़ी इसकी जरूरत
पश्चिम अफ्रीका में स्थित नाइजर में जलवायु परिवर्तन के कारण भीषण सूखा पड़ा है, जिसके परिणामस्वरूप फसलें मर रही हैं और लोग भूखे हैं. नाइजर भी सूखे से त्रस्त है जिसने उसके कृषि व्यवसाय को बाधित कर दिया है.
मुद्दा इतना विकट है कि 2014 में किसानों के पास खतरनाक, काला बाजारी कीटनाशकों का उपयोग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि और कुछ भी उपलब्ध नहीं था. हालांकि, विज्ञान ने एक सुरक्षित और किफायती विकल्प देने के लिए कदम बढ़ाया है.नाइजर गणराज्य में मर रही फसलों को पुनर्जीवित करने के लिए, वैज्ञानिकों ने खनिज युक्त, कम लागत वाले और आसानी से सुलभ उर्वरक का यह प्रयोग किया है.
2014 से 2016 तक खेतों पर मिश्रण का परीक्षण किया गया.
यूके और जर्मनी के शोधकर्ताओं ने की मदद
नाइजर, यूके और जर्मनी के शोधकर्ताओं का एक दल ओगा, सेनेटाइज्ड यूरिन को जैविक खाद के साथ मिला रहा है, ताकि बाजरा के दाने की पैदावार बढ़ाई जा सके, जो एक मजबूत, तेजी से बढ़ने वाला ग्रीष्मकालीन अनाज है.
बदबू है समस्या
नए उर्वरक का उपयोग करने वाले किसानों के अनुसार, एकमात्र कमी गंध है. एक किसान ने एक वीडियो में कहा: 'एकमात्र समस्या यह है कि गंध बिल्कुल अच्छी नहीं है. 'जब भी मैं पेशाब करता हूं तो मैं हमेशा अपनी नाक ढक लेता हूं और यह कोई बड़ी समस्या नहीं है,'
हालांकि फसलों को खाद देने के लिए मानव मूत्र का उपयोग करने का विचार घृणित लगता है, इसका उपयोग हजारों वर्षों से इसके पोषक तत्वों - फॉस्फोरस, नाइट्रोजन और पोटेशियम के कारण किया जाता है - जो वाणिज्यिक उर्वरकों में पाए जाते हैं.
ओगा रखा नाम
नाइजर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के साथ हन्नातौ मौसा के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की टीम ने प्राचीन अभ्यास में एक आधुनिक मोड़ जोड़ा. नाइजर की महिलाओं के एक समूह के साथ काम करते हुए, मौसा और उनकी टीम ने किसानों को सिखाया कि मूत्र को ठीक से कैसे साफ और संग्रहित किया जाए.नाइजर में कृषि उद्योग में महिलाओं का वर्चस्व है, जिसमें लगभग 52 प्रतिशत खेत महिलाओं द्वारा चलाए जाते हैं. वैज्ञानिकों ने 'मूत्र' शब्द के आसपास के नकारात्मक अर्थ से छुटकारा पाने के लिए मूत्र का नाम बदलकर ओगा रख कर अपना काम शुरू किया.
ये भी पढ़िए- ओयो रूम बुक करने पर मिल रहा है 60 फीसदी डिस्काउंट, अगर करते हैं ये काम...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.