सर्दियों की बीमारी से मिल सकता है छुटकारा, बस पी लें इस पारिजात पत्ते का काढ़ा

पारिजात के पौधे के फूल बेहद खूबसूरत होते हैं. पारिजात को हरसिंगार के नाम भी जाना जाता है. आयुर्वेद में इस पौधे के पत्ते के कई औषधीय गुणों के बारे में बताया गया है. चलिए जानते हैं परिजात पत्तों के फायदे के बारे में.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2024, 01:41 PM IST
  • पारिजात के पत्तों से बना काढ़ा
  • औषधीय गुणों से भरपूर है पारिजात
सर्दियों की बीमारी से मिल सकता है छुटकारा, बस पी लें इस पारिजात पत्ते का काढ़ा

नई दिल्ली: पारिजात का पौधा जिसे हरसिंगार और शेफालिका के नाम से भी जाना जाता है. आयुर्वेद में इस पौधे के कई औषधीय गुणों के बारे में बताया गया है. पारिजात पौधा कई बीमारियों का रामबाण इलाज माना गया है. आइए पारिजात पौधे की पत्तियों के फायदे के बारे में जानते हैं. 

पारिजात पत्ते के फायदे 
जीवक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की छात्र कृष्णानंद तिवारी ने आयुर्वेद में पारिजात के महत्व और फायदे के बारे में बात की. कृष्णानंद ने बताया, कि आयुर्वेद में पारिजात का महत्वपूर्ण स्थान है. इसके पत्ते, फूल, छाल औषधि के रूप में उपयोग किए जाते हैं."

पारिजात पत्तों का काढ़ा 
पारिजात के पत्तों का बना काढ़ा सर्दी-जुकाम में रामबाण माना जाता है और यह एलर्जी से मुक्ति भी दिलाता है. पारिजात बुखार, जोड़ों के दर्द, त्वचा रोग और अनिद्रा जैसी बीमारियों में लाभकारी माना जाता है. पारिजात के पत्तों से बनी चाय रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद करती है. सर्दियों में यदि आपको जुकाम हो गया है तो घबराने की जरुरत नहीं है, बस आपको पारिजात के पत्तों से बना काढ़ा पीना है. 

काढ़ा पीना फायदेमंद 
कृष्णानंद ने बताया कि पारिजात का काढ़ा पीना काफी फायदेमंद होता है और यह शरीर को गर्मी भी देता है. उन्होंने बताया कि काढ़ा बनाने के लिए गर्म पानी में पारिजात के पत्तों को 10 से 15 मिनटों तक खौलाना है और इसके बाद इसमें थोड़े नमक के साथ काली मिर्च को डालना है. जुकाम से पीड़ित व्यक्ति को यह गर्म काढ़ा पीना चाहिए. इससे काफी राहत मिलती है.

कई बीमारियों का इलाज 
अस्थमा और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए पारिजात काफी लाभदायी रहा है. सूखी खांसी से राहत के लिए पारिजात के फूलों और पत्तों से बनी चाय का सेवन करना फायदेमंद होता है. यह अस्थमा के लक्षणों को भी कम करने में मदद करेगा. आप चाहें तो इस चाय में एक चम्मच शहद मिलाकर पी सकते हैं. स्वाद भी बेहतर होगा. पारिजात के कई लाभ होते हैं. इसमें ई.कोली जैसे कीटाणुओं से लड़ने की क्षमता होती है. जो वायरल और फंगल इंफेक्शन का कारण बनते हैं. हरसिंगार के फूलों और पत्तों का सेवन कर ना केवल बुखार से राहत पा सकते हैं बल्कि स्किन से जुड़ी एलर्जी या स्किन प्रॉब्लम को भी दूर कर सकते हैं.

इनपुट-आईएएनएस

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़