नई दिल्ली: Republic Day 2025: साल 2025 के गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अब आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं. दरअसल 26 जनवरी 2025 को होने वाले रिपब्लिक डे परेड में दिल्ली की झांकी को शामिल नहीं किया गया है. अब इसको लेकर केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है. वहीं केंद्र सरकार भी इस पर अपनी सफाई पेश कर रही है.
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साल 2025 की रिपब्लिक डे परेड में दिल्ली की झांकी को न शामिल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से लगातार दिल्ली की झांकी गणतंत्र दिवस की परेड से बाहर हो रही है. दिल्ली और वहां के लोगों के प्रति इतनी नफरत क्यों? दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा,' दिल्ली भारत की राष्ट्रीय राजधानी है. इसकी झांकी हर वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होनी चाहिए. इस साल दिल्ली की झांकी को फिर से क्यों बाहर किया गया है? दिल्ली के लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने से क्यों रोका जा रहा है? अगर इन नेताओं के मन में इतनी दुश्मनी है, तो दिल्ली के लोग उन्हें वोट क्यों दें? यह किस तरह की राजनीति है?'
बाहर क्यों हुई दिल्ली की झांकी?
रक्षा मंत्रालय ने केजरीवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि झांकी के लिए किसे चुनना है और किसे नहीं ये प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पार्दर्शी होती है. मंत्रालय का कहना है कि इसके लिए एक रोटेशन सिस्टम है, जिसमें हर 3 साल में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हिस्सा लेने की अनुमति वाले रोस्टर को लागू किया जाता है. साल 2025 की झांकी के लिए दिल्ली को भी शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन चयन समिति ने इसकी मंजूरी नहीं दी.
झांकी में किन राज्यों का नाम
बता दें कि इस साल उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, दादरा और नगर हवेली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, दमन और दीव, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों को गणतंत्र दिवस 2025 के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. बता दें कि रिपब्लिक डे परेड में दिल्ली की झांकी आखिरी बार साल 2021 में शामिल हुई थी.
ये भी पढ़ें- नए साल में 'नई बीजेपी'... राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं, 2025 में बदले जाएंगे कई और चेहरे भी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.