नई दिल्लीः अमेरिका के शिकागो शहर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
जान बचाकर भागे लोग
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने खून से लथपथ शव देखे हैं, जिन पर कंबल ढंके हुए हैं और सैंकड़ों लोग जान बचाकर भाग रहे हैं. 'सन-टाइम्स' ने खबर दी है कि परेड सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई, लेकिन गोलीबारी होते ही 10 मिनट बाद इसे रोक दिया गया.
लोगों ने खून से लथपथ शव देखे
'सन टाइम्स' के संवाददाता ने कहा कि उसने खून में लथपथ कुछ शवों पर कंबल ढंका हुआ देखा है. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार पत्र को बताया कि उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी है. परेड में जाने वाले सैंकड़ों लोगों में से कुछ खून में लथपथ दिखे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन ने लोगों से अपील की कि घटना स्थल से दूर रहें. पुलिस और जांच टीमों को अपना काम करने दें. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फरार हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस ने बताया कि उसकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है. उसका रंग सफेद, लंबे काले बाल हैं. उसने सफेद या नीली रंग की टी-शर्ट पहनी थी.
अपनी कुर्सियां, बच्चों का सामान और कंबल वहीं छोड़कर भाग गए. पुलिस ने कहा है कि वह गोलीबारी का जवाब दे रही है. बता दें कि अमेरिका इस बार अपना 246वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.