2000 rupees currency update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर, 2023 से बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2023 कर दी. RBI ने 30 सितंबर, 2023 को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह घोषणा की. हालांकि, बात यह कि 8 अक्टूबर से अगर किसी को 2000 रुपये की नोट चेंज करने हैं तो वे कहां करेंगे?
7 अक्टूबर, 2023 के बाद 2000 बैंक नोटों के आदान-प्रदान की अनुमति केवल 19 RBI के तय कार्यालयों में दी जाएगी. वहीं, अधिकतम 20,000 रुपये के नोटों को जमा किया जा सकेगा. RBI के 19 कार्यालयों में से किसी में भी जाकर लोग या संस्थाएं अपने भारतीय बैंक खातों की जानकारी देकर उन रुपयों को अपने पास ले सकते हैं.
इसके अलावा RBI ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2,000 रुपये के नोट 7 अक्टूबर तक बैंक खातों में जमा करने के लिए बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में स्वीकार किए जाते रहेंगे. ऐसे में बैंकों में जमा या बदलवाने के लिए कल तक का समय है. हालांकि, 7 अक्टूबर के बाद भी 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.
RBI ने दिया ये बड़ा अपडेट
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, 'मई से वापस आए 3.43 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट में से 87 प्रतिशत बैंकों में जमा किए गए हैं. वहीं, 12,000 करोड़ रुपये के नोट अब भी वापस आने बाकी हैं.' तो ऐसे में जिन पर भी 2000 रुपये के नोट रखें हैं वे जल्द इन्हें आज कल और उसके बाद भी जमा करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Quiz: भारत या पाकिस्तान नहीं इस देश की नेशनल डिश है चिकन टिक्का मसाला?