Jobs: राजस्थान में आईं बंपर भर्तियां, 32 हजार खाली पद भरेगी सरकार

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगभग 32,000 पदों पर भर्तियां करेगी, जिनमें 1,765 पद चिकित्सकों के हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 31,827 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 13, 2023, 04:46 PM IST
  • 1765 डॉक्टरों की भी होगी भर्ती
  • रिक्त संविदा पदों पर भी होगी भर्ती
Jobs: राजस्थान में आईं बंपर भर्तियां, 32 हजार खाली पद भरेगी सरकार

नई दिल्लीः राजस्थान सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगभग 32,000 पदों पर भर्तियां करेगी, जिनमें 1,765 पद चिकित्सकों के हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 31,827 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है.

1765 डॉक्टरों की भी होगी भर्ती
स्वीकृत की गई भर्तियों में से 1,765 चिकित्सक, 7,860 नर्सिंग ऑफिसर, 2,880 फार्मासिस्ट, 3,739 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1,090 सहायक रेडियोग्राफर तथा 2,205 लैब टेक्नीशियन सहित कुल 19,539 नियमित पद एवं 12,288 संविदा पद शामिल हैं. 

रिक्त संविदा पदों पर भी होगी भर्ती
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी. उक्त विभागों में रिक्त संविदा पदों पर 'राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022' के तहत भर्ती की जाएगी. 

पहले से कार्यरत कार्मिकों को मिलेंगे बोनस अंक
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अनुसार इन विभागों में कोरोना महामारी के दौरान मार्च, 2020 से मार्च, 2022 तक संविदा/तदर्थ आवश्यक अस्थाई आधार पर कार्यरत रहे तथा वर्तमान में भी कार्यरत कार्मिकों को आने वाली भर्तियों में बोनस अंक दिए जाएंगे. 

संविदा/आवश्यक अस्थायी आधार पर नियुक्त कार्मिक को दो वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि पर 20 तथा तीन वर्ष या इससे अधिक कार्य अवधि पर 30 बोनस अंक दिए जाएंगे. 

स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े स्तर पर सृजित होंगे रोजगार
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कोविड स्वास्थ्य सहायकों एवं अन्य कार्मिकों को भी नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि साथ ही इससे मुख्यमंत्री की 'मेडिकल हेल्थ वॉलेन्टीयर फोर्स' के गठन की बजट घोषणा का प्रभावी क्रियान्वयन भी हो सकेगा.

(इनपुटः भाषा)

यह भी पढ़िएः 

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़