CAT 2022 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

CAT 2022 Registration: कैट 2022 का रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त से शुरू हो गया है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 3, 2022, 11:33 AM IST
  • 14 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
  • 27 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा
CAT 2022 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट का रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली: CAT 2022 Registration इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 (CAT 2022 Registration) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कैंडिडेट्स आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. कैट 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2022 है.

बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा 27 नवंबर को कंप्यूटर बेस्ड फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी और इसके लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे. इसके लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 1,150 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों से 2,300 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा.

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक या समकक्ष सीजीपीए होनी चाहिए। वहीं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के पास 45% अंक होना चाहिए। उम्मीदवार कैट 2022 से संबंधित किसी बी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें
आधिकारिक अधिसूचना जारी: 31 जुलाई 2022
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: 3 अगस्त 2022 (सुबह 10 बजे)
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 14 सितंबर 2022 (शाम 5 बजे तक)
परीक्षा की तारीख: 27 नवंबर 2022

कैसे करें अप्लाई
आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
कैट 2022 आवेदन प्रक्रिया लिंक पर क्लिक करें.
यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें.
अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अन्य विवरण दर्ज करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

यबह भी पढ़िए: UPSC CSE Main Schedule 2022: 16 सितंबर से शुरू होगी यूपीएससी मेन परीक्षा, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़