Quiz: एक टोकरी में रखे 5 सेबों को 5 बच्चों में ऐसे बांटो कि सबके पास 1-1 सेब पहुंच जाए और टोकरी में भी 1 सेब बच जाए?

Best General Knowledge Quiz Questions: आप देखेंगे कि UPSC से लेकर तमाम और बड़ी परीक्षाओं में कई तरह के जनरल नॉलेज के भी सवाल पूछ लिए जाते हैं और देखा गया कि पहेली भी सुलझाने के लिए कहा जाता है. ऐसे में हम भी कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनका जवाब देकर आप दिन में कुछ अच्छा महसूस कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 13, 2023, 12:21 PM IST
  • USA नोबेल पुरुस्कार देता है
  • बैसाखी सिखों का प्रमुख त्यौहार होता है
Quiz: एक टोकरी में रखे 5 सेबों को 5 बच्चों में ऐसे बांटो कि सबके पास 1-1 सेब पहुंच जाए और टोकरी में भी 1 सेब बच जाए?

Best General Knowledge Quiz Questions: जब बच्चा स्कूल में प्रवेश करता है तो उसे जनरल नॉलेज (General knowledge) बढ़ाने के मकसद से भी पढ़ाई कराई जाती है. यह ऐसा सामान्य ज्ञान जो सभी में होता है, बस किसी में कम तो किसी में ज्यादा. कई बार नॉर्मल सोचने वाला व्यक्ति भी ज्यादा दिमाग वाले शख्स को पीछे छोड़ देता है, क्योंकि हर वक्त ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती. अब आप देखेंगे कि UPSC से लेकर तमाम और बड़ी परीक्षाओं में कई तरह के जनरल नॉलेज के भी सवाल पूछ लिए जाते हैं और देखा गया कि पहेली भी सुलझाने के लिए कहा जाता है. ऐसे में हम भी कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनका जवाब देकर आप दिन में कुछ अच्छा महसूस कर सकते हैं.

सवाल 1- जितना ज्यादा मैं बढूंगा उतना कम आप देख पाओगे, बताओ- मैं क्या हूं?
जवाब 1- अंधेरा

सवाल 2- नोबेल पुरुस्कार कौन सा देश प्रदान करता है?
जवाब 2- USA

सवाल 3- सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है?
जवाब 3- बैसाखी

सवाल 4- पुलवामा हमला कब हुआ था?
जवाब 4- 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले में यह हमला हुआ था

सवाल 5- एक टोकरी में रखे 5 सेबों को 5 बच्चों में ऐसे बांटो कि सबके पास 1-1 सेब पहुंच जाए और टोकरी में भी 1 सेब बच जाए?
जवाब 5- 4 बच्चों को 1-1 सेब दो और पांचवे बच्चे को सेब टोकरी में रख कर दो

सवाल 6-  टाइगर को देखने के लिए भारत में कौन सी जगह सबसे अच्छी हैं?
जवाब 6- गिर, रणथंभौर और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

सवाल 7- भारत में दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता सम्मान कौन सा है?
जवाब 7- परमवीर चक्र

सवाल 8- कारगिल युद्ध के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाब 8- प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

ये भी पढ़ें- Quiz: किस जानवर के कान नहीं होते?

ट्रेंडिंग न्यूज़