1 February 2024 Changes: NPS विड्रॉल, IMPS से लेकर SBI होम लोन पर छूट तक कल से बदल जाएंगे ये 6 नियम

1 February 2024 Changes: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) विड्रॉल नियमों से तमाम महत्वपूर्ण बदलाव कल से होने वाले हैं. 31 जनवरी भी कई जरूरी कामों की अंतिम तारीख है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 31, 2024, 02:36 PM IST
  • 31 जनवरी भी कई जरूरी कामों की अंतिम तारीख
  • कल से होंगे कई और बदलाव
1 February 2024 Changes: NPS विड्रॉल, IMPS से लेकर SBI होम लोन पर छूट तक कल से बदल जाएंगे ये 6 नियम

1 February 2024 Changes: फरवरी 2024 में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने वाले हैं. पैसों से जुड़े भी कई जरूरी काम हैं, जिनका सीधा आपकी जेब पर प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में अगले महीने शुरू होने से पहले आपको यह जान लेने चाहिए. नई राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) विड्रॉल नियमों से लेकर तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) सीमा में बदलाव तक, यहां अगले महीने से होने वाले प्रमुख बदलाव बताए गए हैं.

नए IMPS मनी ट्रांसफर नियम
1 फरवरी से, उपयोगकर्ता जल्द ही केवल प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर और बैंक खाता नाम जोड़कर IMPS के माध्यम से धन हस्तांतरित कर सकेंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, इसमें लाभार्थी जोड़ने की जरूरत नहीं है और IFSC कोड की भी जरूरत नहीं है.

नया NPS आंशिक विड्रॉल नियम
12 जनवरी, 2024 के PFRDA परिपत्र में कहा गया है कि ग्राहक उच्च शिक्षा, विवाह, आवासीय घर खरीद और चिकित्सा व्यय जैसे उद्देश्यों के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं.

2024 का पहला गोल्ड बॉन्ड सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
2024 का पहला स्वर्ण बांड, SGB सीरीज 2023-24 सीरीज IV 12 फरवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. RBI की अधिसूचना के अनुसार, सदस्यता विंडो 12 से 16 फरवरी 2024 तक खुली है. बांड 21 फरवरी 2024 को जारी किए जाएंगे.

SBI होम लोन पर छूट
SBI पात्र ग्राहकों को 65 bps तक की होम लोन छूट प्रदान कर रहा है. प्रोसेसिंग फीस और होम लोन पर मिलने वाली रियायतों की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 है.

पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशल FD
पंजाब एंड सिंध बैंक की 7.40% ब्याज दर की पेशकश करने वाली '444 दिन' की विशेष एफडी योजना 31 जनवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगी. योग्य निवासी भारतीय जमा खाताधारक समाप्ति तिथि से पहले इस विशेष एफडी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

KYC नहीं हुई तो बंद हो जाएगा FASTag 
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने घोषणा की है कि वह 31 जनवरी के बाद बिना नो योर कस्टमर (KYC) वाले फास्टैग को निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर देगी, चाहे टैग में बैलेंस भी क्यों ना हो.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़