IND vs AUS: कोच द्रविड़ का ये 'विराट' रिकॉर्ड तोड़कर महान बन जाएंगे कोहली, महज इतने कदम दूर

2007 में इकलौता टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया में रोहित शर्मा तो शामिल थे लेकिन कोहली ने तब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम भी नहीं रखा था. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Sep 17, 2022, 05:11 PM IST
  • 11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने का मौका
  • राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका
IND vs AUS: कोच द्रविड़ का ये 'विराट' रिकॉर्ड तोड़कर महान बन जाएंगे कोहली, महज इतने कदम दूर

नई दिल्ली: एशिया कप में कमाल करने के बाद अब विराट कोहली की नजरें आगामी टी20 वर्ल्डकप में इतिहास दोहराने की हैं. विराट कोहली वनडे वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य तो रहे हैं लेकिन उनकी झोली में अब तक एक भी टी20 वर्ल्डकप मेडल नहीं हैं. 

2007 में इकलौता टी20 विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया में रोहित शर्मा तो शामिल थे लेकिन कोहली ने तब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम भी नहीं रखा था. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाले टी20 विश्वकप से पहले भारत को कंगारू टीम से लोहा लेना है. 20 सितंबर से शुरू हो रही इस टी20 सीरीज में विराट कोहली के पास कई विश्व कीर्तिमान बनाने का मौका होगा. 

11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने का मौका

विराट कोहली के पास टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने का शानदार मौका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में यदि कोहली 98 रन और बना लेते हैं तो वे ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 11 हजार का आंकड़ा पूरा कर लेंगे. इसमें आईपीएल के आंकड़े भी शामिल हैं. 

विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम आईपीएल समेत कुल 349 टी20 मैचों में 40.37 की औसत से 10902 रन दर्ज हैं, जिसमें  छह शतक और 80 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 132.95 का रहा है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा के नाम अब तक 395 टी20 मैचों 31.34 की औसत एवं 133.87 के स्ट्राइक रेट से 10470 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने छह शतक और 71 अर्धशतक जड़े हैं. 

राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका

विराट कोहली यदि 206 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लीजेंड राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे. फिलहाल विराट कोहली ने 468 मैचों में 53.81 की औसत से 71 शतक और 124 अर्धशतकों के साथ 24002 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 509 मैच खेलकर 45.57 की औसत से कुल 24208 रन बनाए थे. हालांकि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में केवल 1 ही टी20 मैच खेला है. जबकि कोहली 100 से ज्यादा इंटरनेशनल टी20 खेल चुके हैं. द्रविड़ ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10000 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. 

ये है ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का कार्यक्रम

पहला टी20- 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा टी20- 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा टी20- 25 सितंबर, हैदराबाद

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को बड़े संकट में डाल सकती हैं दो कमियां, T20 World Cup में सुधार करना मुश्किल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़