राहुल द्रविड़ ने बताई टीम इंडिया की हार की असली वजह, इन पर फोड़ा ठीकरा

घरेलू टीम ने 378 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा करने के बाद भारत को सात विकेट से हरा दिया. यह इंग्लैंड के अपने टेस्ट इतिहास में अब तक का सर्वोच्च चेज स्कोर था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2022, 07:48 PM IST
  • राहुल द्रविड़ ने बताई टीम इंडिया की हार की असली वजह
  • अश्विन को टीम में नहीं रखने पर भी बोले द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने बताई टीम इंडिया की हार की असली वजह, इन पर फोड़ा ठीकरा

नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के पांचवें टेस्ट के समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि एजबेस्टन में टीम अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगी, जिसे मेजबान टीम ने सात विकेट से जीतकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी.

गेंदबाजी ने नहीं दिखा दम

गलतियों के बारे में बताते हुए द्रविड़ ने कहा कि कल (चौथे दिन) हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. उसके बाद हमारी गेंदबाजी में कोई दम नहीं दिखा, लेकिन हमें इंग्लैंड को शानदार बल्लेबाजी के लिए श्रेय देना होगा.

घरेलू टीम ने 378 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा करने के बाद भारत को सात विकेट से हरा दिया. यह इंग्लैंड के अपने टेस्ट इतिहास में अब तक का सर्वोच्च चेज स्कोर था.

अश्विन को टीम में नहीं रखने पर भी बोले द्रविड़

द्रविड़ ने कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका और यहां निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. इसके लिए कई तरह के कारक हो सकते हैं. हमें फिटनेस का स्तर बनाए रखना होगा. हमारी बल्लेबाजी में वह बात नजर नहीं आ रही हैं. बल्लेबाजी की खास नहीं थी. उन्होंने आगे कहा, "हर मैच के बाद एक सीख होती है. हम तीसरी पारी में खराब बल्लेबाजी और चौथी पारी में खराब गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं?हम इसके बारे में सोचेंगे."

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा, "यह आसान निर्णय नहीं था. अश्विन जैसे किसी खिलाड़ी बाहर बैठाना आसान नहीं है. लेकिन विकेट पर पहले दिन घास थी. फिर विकेट उतना नहीं टूटा, जितना हमने उम्मीद की थी."

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल छोड़ अब इस राज्य के लिए खेलेंगे 37 साल के रिद्धिमान साहा

पहली पारी में शतक और दूसरी में अर्धशतक बनाने वाले ऋषभ पंत के बारे में द्रविड़ ने कहा, "वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं. कभी-कभी वह लोगों की हृदय गति को बढ़ा देते हैं. हमें इसे थोड़ा स्वीकार करना होगा."

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़