नई दिल्ली: हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तानी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन उसे फाइनल में शिकस्त मिली. बाबर आजम की आर्मी को सुपर 12 में भी जिम्बाब्वे के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
इसके बाद अब आयरलैंड की महिला टीम ने भी बुधवार को पाकिस्तान को धूल चटा दी. पाक की घरेलू सरजमीं खेली गई इस टी20 सीरीज में आयरलैंड ने ऐतिहासिक पहली बार जीत हासिल की.
आयरलैंड की महिला टीम ने लाहौर में रचा इतिहास
आयरलैंड ने गैबी लुईस के शानदार अर्धशतक से गद्दाफी स्टेडियम में श्रृंखला के अंतिम मैच में सात विकेट की जीत हासिल की जबकि गेबी ने 46 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 154.34 रहा. उसकी सलामी जोड़ीदार एमी हंटर ने 110 रन के स्टैंड में 40 रन का योगदान दिया, जो आयरलैंड के टी20 साझेदारी के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन रन कम था.
133 रन पर सिमट गई थी पाक महिला टीम की पारी
आयरलैंड ने 20 ओवर में 167/4 बनाने के बाद पाकिस्तान को 18.5 ओवर में सिर्फ 133 रन पर समेट दिया. गेंद के साथ, अर्लीन केली और लौरा डेलानी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि जेन मैगुइरे ने दो विकेट और एइमर रिचर्डसन ने एक विकेट लिया.
संक्षिप्त स्कोर:
20 ओवर में आयरलैंड 167/4 (गैबी लुईस 71, एमी हंटर 40, निदा डार 1/27) पाकिस्तान 18.5 ओवर में 133/10 (जावेरिया खान 50, निदा डार 26, अर्लीन केली 3/19, लौरा डेलनी 3/20).
ये भी पढ़ें- फरवरी में भारत आएगी कंगारू टीम, जानिए क्यों टीम इंडिया के लिए क्लीन स्वीप करना जरूरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.