IPL Auction 2024: 10 करोड़ से ज्यादा की रकम में बिके इतने खिलाड़ी, जानें नीलामी से जुड़ी खास बातें

IPL 2024 Auction in Hindi:आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को दुबई में हुई. आईपीए की 10 टीमों ने 230.45 करोड़ रुपये में 72 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2023, 09:47 PM IST
  • स्टार्क-कमिंस ने रचा इतिहास
  • समीर रिजवी सबसे महंगे अनकैप्ड
IPL Auction 2024: 10 करोड़ से ज्यादा की रकम में बिके इतने खिलाड़ी, जानें नीलामी से जुड़ी खास बातें
Live Blog

IPL 2024 Auction in Hindi:आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को दुबई में हुई. आईपीए की 10 टीमों ने 230.45 करोड़ रुपये में 72 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे. सबसे बड़ी ऑस्ट्रेलिया के स्टार् के लिए लगी जिन्हें कोलकाता ने 24.75 करोड़ में खरीदा और आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया. वहीं पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा.

इस नीलामी की सबसे खास बात ये रही कि इसमें 9 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी करोड़पति बने. यूपी के समीर रिजवी को चेन्नई ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि कुमार कुशाग्र को दिल्ली ने 7.20 करोड़ के साथ अपनी टीम में जोड़ा. वहीं, इस नीलामी में बिकने वाले हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय रहे, उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. नीलामी में 6 खिलाड़ियों की कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा रही. 

19 December, 2023

  • 20:38 PM

    रूसो 8 करोड़ में बिके

    पंजाब की टीम ने रीले रूसो को 8 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा है. 

  • 20:36 PM

    मनीष पांडे को केकेआर ने खरीदा

    मनीष पांडे को केकेआर ने 50 लाख की रकम में अपने साथ जोड़ा है. दूसरे राउंड में उन्हें खरीदा गया है.

  • 20:16 PM

    रिचर्डसन को दिल्ली ने 5 करोड़ में खरीदा

    दिल्ली कैपिटल्स ने रिचर्डसन को 5 करोड़ में खरीद लिया है. 

  • 18:33 PM

    रिचर्डसन को दिल्ली ने 5 करोड़ में खरीदा

    दिल्ली कैपिटल्स ने रिचर्डसन को 5 करोड़ में खरीद लिया है. 

  • 18:31 PM

    गोपाल को मुंबई की टीम ने 20 लाख रुपये की रकम में अपने साथ जोड़ा है. श्रेयस गोपाल पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं.

  • 18:22 PM

    2 करोड़ 40 लाख में बिके एम सिद्दार्थ

    एम सिद्दार्थ को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 2 करोड़ 40 लाख की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा.

  • 18:19 PM

    60 लाख में बिके कार्तिक त्यागी

    कार्तिक त्यागी पर गुजरात टाइंटस ने 60 लाख का दांव चला है.

  • 18:15 PM

    आकाश सिंह 20 लाख में बिके

    सनराइजर्स हैदराबाद ने आकाश सिंह को 20 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा था.

  • 18:11 PM

    यश दयाल 5 करोड़ में बिके

    आरसीबी की टीम ने यश दयाल को 5 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है. रिंकू सिंह ने यश को 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े थे.

  • 18:05 PM

    कुमार कुशाग्र 7 करोड़ 20 लाख में बिके

    कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 करोड़ 20 लाख की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा है.

  • 17:43 PM

    रिकी भूई 20 लाख में बिके

    रिकी भूई को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा है.

  • 17:28 PM

    शाहरुख खान की 7 करोड़ 40 में लगी बोली

    शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ 40 लाख की बड़ी रकम में खरीदा है.

  • 17:17 PM

    समीर रिजवी को चेन्नई ने खरीदा

    चेन्नई की टीम ने अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी को 8 करोड़ 40 लाख की मोटी रकम में खरीदा है.

  • 16:33 PM

    शुभम दूबे 5 करोड़ 80 लाख में बिके

    अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभम दूबे पर राजस्थान की टीम ने 5 करोड़ 80 लाख का बड़ा दांव खेला है. 

  • 15:58 PM

    हर्षल सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी

    टीम इंडिया के गेंदबाज हर्षल पटेल को पंजाब की टीम ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वह इस ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने.

  • 15:55 PM

    आदिश राशिद अनसोल्ड

    इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद पर किसी ने भी दांव नहीं लगाया है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.

  • 15:47 PM

    मधुशंका को मुंबई ने खरीदा

    श्रीलंका के गेंदबाज मधुशंका को मुंबई इंडियंस ने 4 करोड़ 60 लाख की कीमत में खरीदा है.

  • 15:26 PM

    मिचेल स्टार्क को kkr ने 24.75 करोड़ में खरीदा

    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को केकेआर की टीम ने 24.75 करोड़ में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.

  • 15:22 PM

    उमेश यादव 5.80 करोड़ में बिके

    गुजरात टाइटंस की टीम ने उमेश यादव को 5 करोड़ 80 लाख की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा है.

  • 15:17 PM

    अल्जारी जोसेफ को आरसीबी ने 11.50 में खरीदा

    तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर आरसीबी की टीम ने बड़ा दांव खेला है और 11 करोड़ 50 लाख का दांव खेला है. 

  • 15:16 PM

    चेतन सकारिया 50 लाख में बिके

    केकेआर की टीम ने चेतन सकारिया को 50 लाख में खरीदा है. उनका बेस प्राइस भी यही थी.

  • 15:14 PM

    फर्ग्यूसन भी अनसोल्ड

    तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन भी नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.

  • 15:12 PM

    कुसल मेंडिस अनसोल्ड

    नीलामी के पहले राउंड में कुसल मेंडिंस अनसोल्ड रहे हैं. उन्हें किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा. उनका बेस प्राइस 50 लाख था.

  • 15:10 PM

    केकेआर ने केएस भरत को 50 लाख में खरीदा

    केएस भरत को कोलकाता ने 50 लाख के उनके बेस प्राइस में ही अपने साथ जोड़ा.

  • 14:44 PM

    स्टब्स 50 लाख में बिके

    दिल्ली कैपिटल्स ने स्टब्स को 50 लाख में अपने साथ जोड़ा.

     

  • 14:40 PM

    वोक्स को पंजाब ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा

    पंजाब की टीम ने क्रिस वोक्स को 4 करोड़ 20 लाख की रकम में अपने साथ जोडा है. अब तक कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं.

  • 14:27 PM

    मिचेल पर सीएसके ने खेला 14 करोड़ का दांव

    न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिचेल पर सीएसके ने 14 करोड़ का दांव खेला है.  उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.

  • 14:19 PM

    हर्षल पटेल को 11 करोड़ 75 लाख में पंजाब ने खरीदा

    हर्षल पटेल को पंजाब की टीम ने 11 करोड़ 75 लाख की बड़ी कीमत में अपने साथ जोड़ा है.

  • 14:15 PM

    कोएट्जी को मुंबई ने 5 करोड़ में खरीदा

    मुंबई इंडियस की टीम ने कोएट्जी को 5 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ा है. 

  • 14:04 PM

    पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीदा

    विश्वविजेता कप्तान पैट कमिंस को हैदराबाद की टीम ने 20 करोड़ 50 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. यह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

  • 14:03 PM

    उमरजई को टाइटंस ने खरीदा

    अफगानिस्तान के खिलाड़ी उमरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख की कीमत में खरीदा है.

  • 13:59 PM

    शार्दुल को 4 करोड़ में सीएसके ने खरीदा

    चेन्नई सुपरकिंग्स ने शार्दुल ठाकुर को  4 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.

  • 13:54 PM

    रचीन रविंद्र को सीएसके ने 1 करोड़स 80 लाख में खरीदा

    न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचीन रविंद्र पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने 1 करोड़ 80 लाख का दांव चला है.रविंद्र का बेस प्राइस 50 लाख था.

  • 13:40 PM

    हसरंगा को हैदराबाद ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा

    श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा को हैदराबाद ने 1 करोड़ 50 लाख की रकम में खरीदा. यही उनकी बेस प्राइस थी.

  • 13:39 PM

    मनीष पांडे रहे अनसोल्ड

    भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे भी अनसोल्ड रहे हैं. उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था. मनीष पांडे के नाम आईपीएल शतक है.

  • 13:36 PM

    स्टीव स्मिथ रहे अनसोल्ड

    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे हैं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.

  • 13:27 PM

    ट्रैविस हेड को हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख में खरीदा

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड पर हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख का दांव चला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.

  • 13:21 PM

    हैरी ब्रूक को दिल्ली ने 4 करोड़ में खरीदा
    हैरी ब्रूक ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा.

  • 13:15 PM

    पॉवेल पर लगी 7 करोड़ 40 लाख की बोली

    वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रावेन पॉवेल पर सबसे ज्यादा बोली राजस्थान रॉयल्स ने लगाई और उन्होंने 7 करोड़ 40 लाख की रकम में उन्हें जोड़ा. उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा था. 

  • 13:13 PM

    पहले कैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

    77 खिलाड़ियों पर 10 टीमें दांव खेलेंगी. अब नीलामी शुरू हो गई है. ऐसे में सबसे पहले कैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों पर दांव चला जाएगा.

  • 13:01 PM

    कुल 77 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली
    10 टीमों के पास कुल 77 स्लॉट खाली है। यानी ज्यादा-से-ज्यादा 77 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे। इस आईपीएल की नीलामी के लिए आरसीबी टीम के पास सबसे ज्यादा पैसा है।

  • 12:30 PM

    IPL Auction 2024 Live:  नीलामी दोपहर 1 बजे शुरू होगी. सभी 10 टीमों के मालिक और प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे. 

  • 12:29 PM

    IPL Auction 2024 Live:  पहली बार दर्शक भी आईपीएल ऑक्शन को देख सकेंगे. 

  • 12:26 PM

    IPL Auction 2024 Live:  पहली बार कोई महिला आईपीएल ऑक्शन आयोजित करेगी. और पहली बार भारत से बाहर ऑक्शन का आयोजन हो रहा है. 

  • 12:19 PM

    IPL Auction 2024 Live:  2 करोड़ के बेस प्राइस पर 23 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. 

  • 10:43 AM

    आईपीएल 2024 का शेड्यूल
    IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से मई के अंत तक होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं भारत में लोकसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद ही आईपीएल की तारीख की घोषणा की जाएगी

     

  • 10:16 AM

    कितने रुपये खर्च करेंगी 10 फ्रेंचाइजी 
    10 फ्रेंचाइजी मिलकर कुल 262.5 करोड़ रुपये खर्च करेंगी. बता दें कि यह रुपये टीमों में विभाजित है.  सबसे ज्‍यादा रकम गुजरात टाइटंस के पास है, जिसका पर्स 38.15 करोड़ रुपये का है.

     

  • 09:15 AM

    KKR को खरीदने हैं सबसे ज्यादा खिलाड़ी
    आज आईपीएल में खिलाडियों की नीलामी दोपहर 1 बजे होगी. बता दें कि 10 फ्रेंचाइजी को मिलकर कुल 77 स्‍थान भरने हैं. सबसे ज्‍यादा खिलाड़ी खरीदने की जरुरत कोलकाता नाइटराइडर्स को है. केकेआर को अपना स्‍क्‍वाड पूरा करने के लिए 12 स्‍थान भरने हैं.

  • 09:15 AM

    आज दोपहर होगी नीलामी...
    IPL 2024 सीजन के लिए आज दुबई के कोका-कोला एरीना में मिनी नीलामी का आयोजन किया जा रहा है.  भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से नीलामी का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

  • 08:28 AM

    22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL 2024
    आइपीएल का पहला मैच 22 मार्च से शुरू हो सकता है. आस्ट्रेलिया, द.अफ्रीका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आइपीएल 2024 में पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी सीमित समय के लिए मौजूद रहेंगे.

ट्रेंडिंग न्यूज़