नई दिल्लीः Ind vs SA Possible Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार रात होने वाले पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह देंगे और किन्हें बेंच पर आराम करना पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होने वाला है. दक्षिण अफ्रीका के लिए अपेक्षाकृत यंग स्क्वाड का चयन किया गया है. पहला मैच डरबन में शुक्रवार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा.
मिडिल ऑर्डर तक बदलाव की उम्मीद नहीं
माना जा रहा है कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने ओपनिंग की थी. मिडिल ऑर्डर में टीम के पास खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं जो टी20 फॉर्मेट के बादशाह हैं. उनके अलावा तिलक वर्मा और रिंकू सिंह की भी मिडिल ऑर्डर में दावेदारी मजबूत दिख रही है.
रमनदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका
मजबूत बल्लेबाजी के साथ-साथ भारतीय टीम के पास अब ऑलराउंडर्स की कमी नहीं है. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के साथ-साथ रमनदीप सिंह को भी बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह उनका टी20 डेब्यू भी होगा.
रवि बिश्नोई की जगह वरुण चक्रवर्ती को मिलेगा मौका?
गेंदबाजी में बात करें तो वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. ऐसे में जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, यश दयाल और विजय कुमार वैशाक को बेंच पर बैठाया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नकाबा पीटर और ओटनील बार्टमैन.
यह भी पढ़िएः Ind vs SA Dream 11 Prediction: फैंटेसी टीम बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें ड्रीम टीम बनाने के टिप्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.