IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तैयारी के लिहाज से जरूरी थी बांग्लादेश सीरीज, भारत के बल्लेबाजी कोच ने बताया जीत का प्लान

IND vs AUS: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिये भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर पहुंची है, जहां पर बांग्लादेश की टीम को क्लीन स्वीप करने पर उसके चांसेस बढ़ जाएंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 22, 2022, 02:56 PM IST
  • बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर मिलेगी जीत में मदद
  • बांग्लादेश की पिचों से भारत को मिलेगी मदद
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तैयारी के लिहाज से जरूरी थी बांग्लादेश सीरीज, भारत के बल्लेबाजी कोच ने बताया जीत का प्लान

IND vs AUS: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिये भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर पहुंची है, जहां पर बांग्लादेश की टीम को क्लीन स्वीप करने पर उसके चांसेस बढ़ जाएंगे. वहीं इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है जिसमें 3-1, 2-1 या 3-0 से जीत हासिल करने पर वो फाइनल के लिये क्वालिफाई कर जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बताया कि बांग्लादेश की सीरीज भारत के लिये उस वार्मअप की तरह है जो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिये तैयार करेगी.

बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर मिलेगी जीत में मदद

कोच राठौड़ को लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ चल रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला घरेलू सरजमीं पर इसी तरह की ‘टर्निंग पिचों’ पर ऑस्ट्रेलिया से होने वाली सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाजों की तैयारी के लिये बिलकुल ‘परफेक्ट’ है. बांये हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की जिससे भारत ने चटगांव में मुश्किल पिच पर बांग्लादेश को 188 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर चल रही भारतीय टीम शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने से पहले बांग्लादेश में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. 

राठौड़ ने दूसरे और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर यहां कहा, ‘उप महाद्वीप में आप विकेट के टर्न लेने की उम्मीद करते हो और इसके बाद हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण श्रृंखला खेलेंगे जिसमें भी विकेट के टर्न लेने की उम्मीद है. इसलिये हमारे लिये यह अच्छा अभ्यास है. यह भारतीय बल्लेबाजों के लिये अच्छी तैयारी होगी. हम तकनीकी रूप से किसी भी चीज पर चर्चा नहीं कर रहे हैं लेकिन अच्छा क्रिकेट खेलने के लिये तैयार हैं.’ 

बांग्लादेश की पिचों से भारत को मिलेगी मदद

चटगांव टेस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने लंबे प्रारूप में अपना पहला शतक जड़ा जबकि तीसरे नंबर के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी दूसरी पारी में 130 गेंद में नाबाद 102 रन की पारी खेलकर लंबे समय से शतक के इंतजार को खत्म किया. जनवरी 2019 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रन की पारी के बाद यह उनका पहला सैकड़ा था. करीब चार साल बाद उन्होंने अपना 19वां शतक जमाया. राठौड़ ने कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली के साथ लंबी बातचीत की और उन्हें शीर्ष दो बल्लेबाजों से भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है. राहुल 22 और 23 रन ही बना सके. 

राहुल से हुई चर्चा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैं उन चर्चाओं में नहीं जाना चाहूंगा, ये चर्चायें होती रहती हैं, वह कुछ चीजें करना चाह रहा था और इसके बारे में चिंता की कोई बात नहीं है. वह कुछ चीजें आजमा रहा था. हम चाहते हैं कि दोनों रन जुटायें. इस मैच में दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद लगाये हैं.’

बांग्लादेश की पिच नहीं है आसान

कोहली ने हाल में अपने अंतरराष्ट्रीय शतक का लंबा इंतजार खत्म किया, पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में और फिर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में. कोहली से अब एक टेस्ट शतक का इंतजार है जो उन्होंने पिछली बार 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले दिन-रात्रि टेस्ट में इसी बांग्लादेश टीम के खिलाफ बनाया था. राहुल के अंगूठे में ‘थ्रोडाउन’ से गेंद लग गयी थी लेकिन बल्लेबाजी कोच ने कहा कि वह ठीक लग रहा है, हालांकि वह ‘आइस-पैक’ लगाते हुए दिखे थे. राठौड़ ने कहा कि पहले टेस्ट मैच का विकेट मुश्किल था.

राठौड़ ने कहा, ‘डॉक्टर उसे देख रहे हैं, वह ठीक लग रहा है. हमें इस पिच पर पिछले मैच की तुलना में ज्यादा ‘बाउंस’ और ‘टर्न’ की उम्मीद है. हम हालात के अनुसार खेलेंगे. हमें कोई भी विकेट मिले, ठीक है. हमारी टीम में इसे लेकर कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा. हमने निश्चित रूप से अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी भी की. उस विकेट पर 20 विकेट झटकना मुश्किल था, विशेषकर दूसरी पारी में. ’

इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2023 Live: कौन सा इंग्लिश प्लेयर नीलामी में होगा खास, मैक्कलम ने लिया इस युवा खिलाड़ी का नाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़