FIFA World Cup 2022: ओपनिंग मैच में पस्त हुए मेजबान, इक्वाडोर ने हासिल की एकतरफा जीत

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के महासंग्राम फीफा विश्वकप 2022 का आगाज कतर की मेजबानी में शुरू हो गया है जिसके ओपनिंग मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर की टीम को पस्त कर एकतरफा मात दी और 2-0 से जीत हासिल कर लिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 21, 2022, 07:07 AM IST
  • वेलेंसिया ने 16वें मिनट में दागा पहला गोल
  • हेडर से वेलेंसिया ने दागा गोल
FIFA World Cup 2022: ओपनिंग मैच में पस्त हुए मेजबान, इक्वाडोर ने हासिल की एकतरफा जीत

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल का महासंग्राम शुरू हो चुका है. फीफा वल्र्ड कप का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान कतर को करारी हार झेलनी पड़ी. इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराकर वल्र्ड कप में शानदार आगाज किया है. मैच एक तरफा रहा और इक्वाडोर ने पहले हाफ में जो 2 गोल की बढ़त बनाई, उसे मैच खत्म होने तक बरकरार रखा. कप्तान इनर वेलेंसिया के दो गोल की मदद से इक्वाडोर ने फीफा विश्व कप के उद्घाटन मैच में रविवार को यहां मेजबान कतर को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. 

वेलेंसिया ने 16वें मिनट में दागा पहला गोल

वेलेंसिया ने ग्रुप ए के इस मैच में पहला गोल 16वें मिनट में पेनाल्टी पर किया जबकि 31वें मिनट में उन्होंने हेडर से शानदार गोल दागा. मैच में केवल 11 शॉट की गोल को लक्ष्य करके जमाए गए लेकिन कतर के पांचों शॉट लक्ष्य से बाहर गए. वेलेंसिया ने खेल के तीसरे मिनट में ही प्रतियोगिता का पहला गोल दाग दिया था लेकिन वीडियो रिव्यू से ऑफ साइड का पता चला और यह गोल अमान्य करार कर दिया गया. लेकिन विश्वकप 2022 का पहला गोल करने का श्रेय वेलेंसिया को ही मिलना था. उन्होंने खेल के 16वें मिनट में पेनल्टी पर यह गोल किया. 

कतर के गोलकीपर साद अब्दुल्ला अल शीब ने बॉक्स के अंदर फाउल किया जिससे उन्हें पीला कार्ड और इक्वाडोर को पेनल्टी मिली जिसे उसके कप्तान ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की. वेलेंसिया का विश्वकप में यह चौथा गोल था और वह इक्वाडोर की तरफ से विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ऑगस्टन डेलगाडो को पीछे छोड़ा. 

हेडर से वेलेंसिया ने दागा गोल

वेलेंसिया ने 31वें मिनट में हेडर से खूबसूरत गोल करके इक्वाडोर की बढ़त दोगुनी की. तब मोएजेस कैसिडो बड़ी कुशलता से कतर के हाफ में गेंद लेकर गए. उन्होंने दाहिने छोर पर एंजेलो प्रेसियाडो की तरफ गेंद बढ़ाई जिनके क्रॉस पर वेलेंसिया ने बेहतरीन हेडर जमाकर अल शीब को कोई मौका नहीं दिया. कतर की टीम शुरू में नर्वस नजर आई और संघर्ष करती दिखी, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ उसने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच आत्मविश्वास हासिल किया. उसके पास गोल करने का सबसे अच्छा मौका पहले हाफ के इंजरी टाइम में आया लेकिन तब अल हैदोस के क्रास पर लगाया गया अलमोज अली का हेडर बाहर चला गया. 

84वें मिनट में था कतर के पास गोल का मौका

इक्वाडोर ने दूसरे हाफ में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. उसके पास 55वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन अल शीब ने रोमेरियो इबारा के शॉट को बड़ी खूबसूरती से रोक कर कतर पर आया संकट टाला. इसके बाद जब खेल नीरस अंदाज में आगे बढ़ रहा था तब 84वें मिनट में कतर को मौका मिला लेकिन मोहम्मद मुंतारी का शॉट क्रॉस बार के ऊपर से बाहर चला गया. इक्वाडोर दूसरे हाफ में गोल नहीं कर पाया लेकिन इस बीच उसकी डिफेंस ने दमदार खेल दिखाया और कतर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें- PKL 9 Points Table: जीत के साथ टॉप-6 में लौटी दबंग दिल्ली, जानें कैसा है अंकतालिका का हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़