बीसीसीआई से हटने वाले सौरव गांगुली बनेंगे ICC चेयरमैन? भारत से दो अन्य नामों की चर्चा जोरों पर

गांगुली की बीसीसीआई से विदाई को लेकर खेल ही नहीं राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हुई और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईसीसी के शीर्ष पद के लिए इस पूर्व कप्तान के नाम पर विचार किया जाता है या नहीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2022, 07:08 PM IST
  • 11 से 13 नवंबर के बीच होगी ICC की बैठक
  • आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे अरुण धूमल
बीसीसीआई से हटने वाले सौरव गांगुली बनेंगे ICC चेयरमैन? भारत से दो अन्य नामों की चर्चा जोरों पर

नई दिल्लीः एक तरफ टी20 वर्ल्ड कप की धूम है, वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ पदों पर बदलाव होने जा रहा है. बीसीसीआई की मंगलवार को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालेंगे. इस बैठक में आईसीसी चेयरमैन पद को लेकर भी चर्चा होगी. भावी पदाधिकारियों के लिए चुनाव महज औपचारिकता है, क्योंकि सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है.

11 से 13 नवंबर के बीच होगी ICC की बैठक
आम बैठक के दौरान सदस्य इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे कि बीसीसीआई को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए या मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बारक्ले को ही दूसरे कार्यकाल के लिए समर्थन देना चाहिए. आईसीसी के शीर्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है. आईसीसी बोर्ड की 11 से 13 नवंबर के बीच मेलबर्न में बैठक होगी.

गांगुली की विदाई बना चर्चा का विषय
गांगुली की बीसीसीआई से विदाई को लेकर खेल ही नहीं राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हुई और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईसीसी के शीर्ष पद के लिए इस पूर्व कप्तान के नाम पर विचार किया जाता है या नहीं.

इन दिग्गजों के नाम पर चल रही है चर्चा
जिन अन्य नामों पर चर्चा चल रही है, उनमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन शामिल है. श्रीनिवासन चुनाव लड़ने की अहर्ता रखते हैं, लेकिन यह देखना होगा कि उनकी उम्र को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें अपना समर्थन देता है या नहीं. श्रीनिवासन की उम्र 78 वर्ष है. वहीं, अनुराग ठाकुर के आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान व्यस्त रहने की संभावना है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं.

आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे अरुण धूमल
बीसीसीआई एजीएम में गांगुली की जगह बिन्नी बोर्ड अध्यक्ष का पद संभालेंगे, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान बंगाल क्रिकेट संघ में अध्यक्ष के रूप में वापसी करने को तैयार हैं. बीसीसीआई के जो अन्य पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने जाएंगे, उनमें सचिव जय शाह, आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), राजीव शुक्ला (उपाध्यक्ष) और देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) शामिल हैं. निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे.

आईसीसी बोर्ड की बैठक में जय शाह करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह लगभग तय है कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में जय शाह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन सदस्यों को यह फैसला करना होगा कि क्या हम चाहते हैं कि कोई आईसीसी चेयरमैन बने या न्यूजीलैंड के ग्रेग बारक्ले को दूसरा कार्यकाल पूरा करने दें.’  

नवगठित आईपीएल संचालन परिषद की अध्यक्षता करेंगे धूमल
एजीएम के एजेंडा के अनुसार भारतीय क्रिकेटर्स संघ के दो प्रतिनिधियों को बीसीसीआई शीर्ष परिषद में शामिल किया जाएगा, जो अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की जगह लेंगे. धूमल मंगलवार को बीसीसीआई एजीएम के बाद नवगठित आईपीएल संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

अगले साल भारत में खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप
इस दौरान आईपीएल नीलामी की तिथि पर भी फैसला किया जाएगा और पहले महिला आईपीएल को लेकर भी चर्चा होगी, जिसका आयोजन बोर्ड आईपीएल से पहले मार्च में करवाना चाहता है. भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप के लिए करों में छूट को लेकर भी चर्चा होगी. यदि केंद्र सरकार आईसीसी को भारत में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए करों में छूट नहीं देती है तो बीसीसीआई को 955 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज ने दो बार जीता है टी20 वर्ल्ड कप, जानिए सभी विजेता और उपविजेताओं की लिस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़