नई दिल्लीः तमिलनाडु से इंसानियत को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कुछ मनचलों से अपनी इज्जत की हिफाजत करने के लिए सड़क पर दौड़ रही एक 20 वर्षीय युवती की तेज रफ्तार वाली वाहन के चपेट में आ जाने से मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और जांच शुरू कर दी है.
इज्जत बचाने के लिए सड़कों पर दौड़ने लगी युवती
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो तमिलनाडु के थ्रिसूर की रहने वाली 20 वर्षीय पवित्रा अपने 21 वर्षीय दोस्त पी रमेश के साथ शुक्रवार की रात थिरुवन्नामलाई जा रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने दोनों को रोक लिया और उनसे उनकी मोबाइल छीन ली. पी रमेश ने बयान दिया है कि मोबाइल छीनने के बाद मनचलों ने लड़की से साथ बदसलूकी शुरू कर दी. उनसे बचने के लिए पवित्रा सड़कों पर दौड़ने लगी.
टक्कर मारने के बाद नहीं रुकी कार
इसी दौरान वह एक तेज रफ्तार से आ रही वाहन की चपेट में आ गई. पी रमेश की मानें, तो युवती को टक्कर मारने के बाद कार भी नहीं रुकी और उसके साथ बदसलूकी करने वाले युवक भी फरार हो गए. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस जांच में लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो डिप्टी IG दिशा मित्तल और डीएपी दीवक सीवाच ने जानकारी जुटाने के लिए मौका-ए-वारदात का दौरा किया.
जांच के लिए विशेष टीम का हुआ ऐलान
इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस पूरे घटनाक्रम पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. पी. रमेश की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हमारी जांच जारी है. एक-दो दिनों में सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर टिकैत बोले- यह नए तरीके का विरोध प्रदर्शन, ताकि सरकार हमारी सुने
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.