मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. वर्ली से विधायक ठाकरे ने शुक्रवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में अपने पिता उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के अन्य विधायकों और सांसदों को इस्तीफा देने तथा नए सिरे से मतदाताओं का सामना करने की चुनौती दी.
आदित्य ने कहा, 'मैंने इन असंवैधानिक मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि मैं वर्ली से विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और आप मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें. देखते हैं कि आप वर्ली से कैसे जीतते हैं? उन्होंने कहा, 'मैं इन 13 दलबदलू सांसदों और 40 विधायकों को भी चुनौती दे रहा हूं कि वे इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें तथा देखें कि क्या वे निर्वाचित हो सकते हैं.' जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने के बाद शिंदे मुख्यमंत्री बने.
विधान परिषद चुनाव में एमवीए ने जीती तीन सीटें
बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- बालासाहेबांची शिवसेना गठजोड़ को झटका देते हुए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) समर्थित उम्मीदवारों ने 3 सीट जीत ली है. अब आदित्य ठाकरे का बयान इस चुनावी जीत के तुरंत बाद आया है.
प्रकाश अंबेडकर से मिलाया हाथ
इससे पहले हाल में उद्धव ठाकरे ने भीम राव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. उद्धव के लिए बेहद अहम बृहनमुंबई महानगर पालिका के चुनाव के पहले इसे महत्वपूर्ण गठबंधन माना जा रहा है. उद्धव ठाकरे ने कहा था- संविधान की रक्षा के लिए हम दोनों साथ आए हैं. वहीं प्रकाश अंबडकर ने उम्मीद जाहिर की कि कांग्रेस और एनसीपी जैसे दल वंचित बहुजन अघाड़ी को महाविकास अघाड़ी यानी MVA के नए साथी के रूप में स्वीकार करेंगे.
ये भी पढ़ेंः मामी से था अवैध संबंध, मामा को पता चला तो भांजे ने मार दी गोली
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.