नई दिल्ली: SNDP ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस ने अपनी पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स ( PMI) डाटा में कहा कि 2030 तक भारत 7,300 अरब अमेरिकी डॉलर की GDP के साथ जापान को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. इसके अलावा वह एशिया में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. 2021 और 2022 लगातार इन 2 सालों में हुई तेज आर्थिक वृद्धि के कारण 2023 में भारत की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है.
7300 अरब अमेरिकी डॉलर तक होगी भारत की नॉमिनल GDP
SNDP ग्लोबल के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी. वहीं मार्च 2024 में समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर में भारत की GDP 6.2-6.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद भी है. इसके साथ ही भारतीय इकॉनॉमी इस वित्त वर्ष में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था होगी. अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में मापी गई भारत की नॉमिनल GDP 2022 में 3500 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2030 तक 7300 अरब अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है.
जापानी GDP
बता दें कि आर्थिक विस्तार के इतनी तेजी से बढ़ने के कारण 2030 तक भारतीय GDP जापानी GDP से अधिक हो सकती है, जिससे भारत दूसरे स्थान पर भी आ सकता है और वह एशिया-प्रशांत -प्रशांत क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
टॉप 5 अर्थव्यवस्था
वर्तमान में 25,500 अरब अमेरिकी डॉलर की जीडीपी के साथ अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसके बाद चीन 18000 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ दूसरी और जापान 4200 अरब डॉलर के साथ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसके बाद 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर GDP के साथ जर्मनी चौथे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: इंसानी जान से ज्यादा कीमती हुई भैंस, जानें क्यों हुई 16 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.