LOKSABHA: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्षी गठबंधन INDIA, जानें क्या है वजह

मौजूदा समय में संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. अभी तक सत्र के कुल चार दिन बीत गए है्ं, लेकिन मणिपुर हिंसा पर अभी तक कोई सार्थक चर्चा नहीं हो पाई है. इसे देखते हुए अब नए बने विपक्षी गठबंधन INDIA के सदस्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयार में हैं. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jul 26, 2023, 10:42 AM IST
  • PM मोदी को जवाबदेह ठहराने की कोशिश
  • 'विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाना समझा सही'
LOKSABHA: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्षी गठबंधन INDIA, जानें क्या है वजह
नई दिल्लीः मौजूदा समय में संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. अभी तक सत्र के कुल चार दिन बीत गए है्ं, लेकिन मणिपुर हिंसा पर अभी तक कोई सार्थक चर्चा नहीं हो पाई है. इसे देखते हुए अब नए बने विपक्षी गठबंधन INDIA के सदस्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयार में हैं. 
 
PM को जवाबदेह ठहराने की कोशिश
विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चर्चा करना नहीं चाह रहे हैं. ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव लाने से विपक्ष सरकार को मणिपुर पर लंबी चर्चा के लिए मजबूर करेगा. साथ ही विपक्ष की तैयारी इस दौरान प्रधानमंत्री को जवाबदेह ठहराने की है. वहीं, इस पूरे वाकये पर सरकार का कहना है कि हम चर्चा तो करना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष हंगामा कर रहा है और सदन को नहीं चलने दे रहा है. 
 
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दलों के बीच सहमति
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दलों के बीच आम सहमति बन गई है. इस प्रस्ताव के लिए कम से कम 50 सदस्यों के हस्ताक्षर लेने के अभियान पहले से ही चल रहा है. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दी. उनका कहना है कि विपक्षी दल आज सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. 
 
'सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष'
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम सभी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं क्योंकि देश के लोगों का भरोसा अब इस सरकार से टूट रहा है. हमारी हमेशा कोशिश रह रही है कि प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा पर बोले, लेकिन वे कुछ नहीं बोल रहे हैं.' 
 
'विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाना समझा सही'
उन्होंने आगे कहा, 'वे सदन के बाहर कुछ और बात करते हैं और यहां आकर इनकार कर जाते हैं. हम सभी ने बार-बार प्रधानमंत्री का ध्यान मणिपुर हिंसा की ओर लाना चाहा, लेकिन सब बेकार साबित हुआ. ऐसे में हम सभी ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाना सही समझा है.' 
 
'हमेशा जीत के लिए नहीं लाया जाता अविश्वास प्रस्ताव'
उन्होंने आगे कहा, 'अविश्वास प्रस्ताव हमेशा जीत के लिए नहीं लाया जाता है. अविश्वास प्रस्ताव लाने का हमारा मकसद यही है कि देश को यह बात पता चले कि किस तरह से सरकार तानाशाही कर रही है और विपक्ष को हमेशा से अपमानित किया जा रहा है. ये जीत और हार वाली बात नहीं है. सवाल यह होना चाहिए कि आखिर इस हालात में भी हमें अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाना पड़ रहा है.' 
 
धर्मेंद्र प्रधान ने साधा निशाना
वहीं, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर निशाना साधते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया, 'जो विपक्ष देश की जनता का विश्वास खो चुका है, वह प्रधानमंत्री के खिलाफ कितने ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की सोचें, कुछ बदलने वाला नहीं है.' 
 
'भरोसे के संकट से जूझ रहा विपक्ष'
उन्होंने आगे लिखा, 'जनता द्वारा बार-बार नकारे गए लोग जो खुद भरोसे के संकट से जूझ रहे हैं उन्हें I.N.D.I.A. नाम रखने से अगर जनता का विश्वास प्राप्त हो जाता तो East India Company को कभी भागना नहीं पड़ता.' 
 
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़