नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर उपचुनाव से ठीक पहले मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मिताली रॉय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. रॉय धूपीगुड़ी सीट से साल 2016 से 2021 तक टीएमसी से विधायक रह चुकी हैं. 2021 में उन्हें बीजेपी कैंडिडेट बिष्णु पद रॉय ने चुनाव हरा दिया था. अब यह सीट बिष्ण पद के देहांत की वजह से खाली हो गई है. इस पर पांच सितंबर को उपचुनाव है.
मिताली रॉय की ज्वाइनिंग बीजेपी में हाईप्रोफाइल रही. उनकी ज्वाइनिंग के वक्त बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इनमें जलपाईगुड़ी से बीजेपी सांसद जयंत रॉय भी शामिल हैं. उपचुनाव से ठीक पहले पूर्व विधायक का पार्टी छोड़ना तृणमूल कांग्रेस के लिए एक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है.
क्यों छोड़ी टीएमसी? मिताली ने बताया
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मिताली रॉय ने कहा कि वो टीएमसी के भीतर काम नहीं कर पा रही थीं. उन्होंने कहा कि वह मेंटल प्रेशर से गुजर रही थीं. मिताली ने कहा-मैं बीजेपी से जुड़ी, क्योंकि पार्टी केंद्र में सत्ता में है, जिससे मुझे क्षेत्र के विकास और लोगों की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी.'
In another sure sign, that Mamata Banerjee is losing control, Mitali Roy, former TMC MLA from Dhupguri,who also contested the 2021 Assembly election, on TMC’s ticket,joins the BJP, ahead of the by-poll.
There is a reason she is not being taken seriously in the Opposition alliance pic.twitter.com/SPFMWiNsSK— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) September 3, 2023
क्या बोले सुकांत मजूमदार
इस अवसर पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि मिताली के आने से बीजेपी के संगठन में मजबूती आएगी. बता दें कि धूपगुड़ी सीट पर उपचुनाव में तृणमूल ने निर्मल चंद्र रॉय को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की पत्नी तापसी रॉय को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर उपचुनाव के नतीजे 8 सितंबर को आएंगे.
यह भी पढ़िएः 'सनातन धर्म को मिटाना होगा', इस राज्य के सीएम के बेटे के बयान पर बवाल, नरसंहार का लगा आरोप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.